Animal Girl Triptii Dimri को Karan Johar ने Dhadak 2 में किया साइन, Siddhant Chaturvedi के साथ लड़ाएगी इश्क

एनिमल में रणबीर कपूर की गर्लफ्रेंड का रोल अदा करने वाली एक्ट्रेस तृप्ति डिमरी को बतौर लीड एक्ट्रेस बड़ा ब्रेक मिल गया है। वो धड़क 2 में एक्टर सिद्धांत चतुर्वेदी के साथ रोमांस करती नजर आएंगी

Siddhant Chaturvedi & Triptii Dimri In Dhadak 2: फिल्म निर्माता निर्देशक करण जौहर ने हाल ही में अपना 52वां जन्मदिन सेलीब्रेट किया है और अब करण जौहर ने अपने प्रोडक्शन हाउस धर्मा प्रोडक्शन की अगली फिल्म का ऐलान कर दिया है। धर्मा प्रोडक्शन द्वारा निर्मित होने वाली ये फिल्म 2018 में रिलीज ब्लॉकबस्टर फिल्म धड़क की सीक्वेल होगी। इस फिल्म के जरिए एनिमल एक्ट्रेस तृप्ति डिमरी को करण जौहर बड़ा ब्रेक देने जा रहे हैं। तृप्ति लीड हीरोइन के रोल में होगी, जबकि उनके साथ रोमांस करते एक्टर सिद्धांत चतुर्वेदी दिखाई देंगे। फिल्म इसी साल 22 नवंबर के महीने में रिलीज होगी।

फिल्म निर्माता करण जौहर ने अपने सोशल मीडिया के जरिए इस बात की जानकारी देते हुए कहा कि यह कहानी है थोड़ी अलग, क्योंकि एक था राजा, एक थी रानी – जात अलग थी…ख़तम कहानी। करण के इस वाक्य का मतलब है कि यह कहानी अलग अलग जाति के प्रेम की कहानी को परदे पर पेश करेगी। इस फिल्म के धर्मा प्रोडक्शन के अलावा क्लाउड 9 पिक्चर्स और जी स्टूडियोज मिलकर बनाएंगे। फिल्म को शाजिया इकबाल निर्देशित करेंगी। 2018 में रिलीज धड़क फिल्म से जान्हवी कपूर और ईशान खट्टर का बॉलीवुड में लॉन्च किया गया था और इस फिल्म को लोगों ने खूब पसंद किया था।

धड़क मराठी फिल्म सैराट की हिंदी रिमेक थी। जिसे करण जौहर ने धर्मा प्रोडक्शन के बैनर तले निर्मित किया था। करण जौहर के धड़क 2 की घोषणा पर खुद ईशान खट्टर ने बधाई दी है। ईशान ने लिखा है कि तृप्ति डिमरी, सिद्धांत चतुर्वेदी के अलावा आप को बहुत बहुत बधाई हो सर। ईशान के अलावा सिद्धांत और दूसरे कई सेलेब्स ने इस फिल्म की घोषणा पर रिएक्ट किया है और स्टार कास्ट व करण जौहर को शुभकामनाएं दी हैं।

ये भी पढ़े: कौन हैं हार्दिक पंड्या की पत्नी नताशा, कभी फिल्मों में करती थीं बोल्ड डांस, ‘डीजे वाले बाबू’ से मिली थी पहचान!

Latest Posts

ये भी पढ़ें