Sanjay Dutt और Ram Pothineni की Double ISMART का टीजर रिलीज, रोंगटे खड़े कर देगा दोनों सितारों का जबरदस्त फाइट सीन्स

टीजर की रिलीज के साथ ही अब ये कंफर्म हो गया है कि इसी साल ये फिल्म सिनेमाघरों में रिलीज होगी। जिस पर काफी वक्त से काम चल रहा है

Sanjay Dutt And Ram Pothineni’s Double ISMART Teaser Out: बॉलीवुड के मुन्ना भाई यानि की संजू बाबा अब बिग बुल के अवतार में नजर आएंगे। जी हां संजय दत्त और साउथ सुपरस्टार राम पोथिनेनी की मोस्ट अवेटेड फिल्म डबल इस्मार्ट के टीजर से फिल्म निर्माताओं ने परदा हटा दिया है। राम पोथिनेनी के जन्म दिन के मौके पर मेकर्स ने डबल इस्मार्ट का दमदार टीजर व नये पोस्टर रिलीज किए हैं। जिस पर सोशल मीडिया पर यूजर्स जबरदस्त रिएक्शन दे रहे हैं। लोगों को संबू बाबा और राम पोथिनेनी की बिग बुल फाइट की झलक मजेदार लग रही है। टीजर की शुरूआत गाली गलौज से होती है। जो बाद में बिग फाइट में तब्दील हो जाती है।

टीजर की रिलीज के साथ ही अब ये कंफर्म हो गया है कि इसी साल ये फिल्म सिनेमाघरों में रिलीज होगी। जिस पर काफी वक्त से काम चल रहा है। ये फिल्म 2019 में रिलीज फिल्म स्मार्ट शंकर का अगला वर्जन है। यानि कि सीक्वेल। एक मिनट 26 सेकेंड के डबल इस्मार्ट के टीजर में राम पोथिनेनी और संजय दत्त के काफी इंटेंस लुक देखने को मिले हैं। फिल्म के टीजर को जारी करते हुए सोशल मीडिया पर मेकर्स ने खुशी का इजहार किया है और इस शंकर यानि कि राम पोथिनेनी के बर्थडे उपहार के रूप में पेश किया जा रहा है। यह फिल्म तमिल,तेलगू,मलयालम,कन्नड व हिंदी में रिलीज होने जा रही है।

निर्देशक पुरी जगन्नाध के साथ राम पोथिनेनी की ये दूसरी फिल्म है। तकनीकी रूप से इस फिल्म को बड़े स्तर पर ले जाने के लिए कुछ हॉलीवुड एक्सपर्ट भी काम कर रहे हैं और मेकर्स जल्द ही इस फिल्म को लेकर और भी जानकारियां दे सकते हैं। मेकर्स फिलहाल सोशल मीडिया टीजर को मिल रहे रिस्पॉन्स से बेहद ही खुश हैं।

ये भी पढ़े: Dharmendra का Punjabi Film Travel Agent के मुहुरत पर दिखा अलग ही अंदाज़, बोले “किसी ने क्लैप बोला ही नहीं यार”

Latest Posts

ये भी पढ़ें