भोजपुरी फिल्मों की टीआरपी क्वीन Sanjana Pandey की फिल्म गवनवा के साड़ी ने मचाई धूम, एक्ट्रेस के अभिनय की हो रही है जमकर तारीफ

भोजपुरी की टीआरपी क्वीन बन चुकी सिंगर एक्ट्रेस संजना पांडेय ने एक बार फिर से अपनी प्रतिभा को साबित किया है। उनकी हाल ही में रिलीज हुई फिल्म गवनवा के साड़ी के लिए उनकी जबरदस्त तारीफ हो रही है

Sanjana Pandey New Bhojpuri Film Gawanva Ke Saree: अभी इसी हफ्ते अभिनेत्री संजना पाण्डेय अभिनीत एक फ़िल्म टेलीविजन पर आई है। जिसका नाम है गवनवा के साड़ी। इस फ़िल्म ने छप्पड़ फाड़ के टीआरपी बटोरी है और इस मामले में फ़िल्म ने तो बड़ी बड़ी फिल्मों को काफी पीछे छोड़ दिया है। संजना पाण्डेय लगातार अपनी हिट फिल्मों से दर्शकों के दिलों में खास जगह बनाकर रखा है और आज की तारीख में वो पब्लिक की पहली च्वॉइस बन गई हैं। यूँ तो आमतौर पर हर हफ्ते ही टेलीविजन पर कई फिल्में प्रसारित होती हैं लेकिन सभी फिल्में सुर्खियों में जगह नहीं बना पाती हैं, लेकिन यही परिपाटी तब टूट जाती है जब अभिनेत्री संजना पाण्डेय की कोई फ़िल्म टेलीविजन पर प्रसारित होती है।

Sanjana Pandey की फिल्मों ने पिछले लगातार दो सालों से हिट फिल्म और हाई टीआरपी देने का सिलसिला जो शुरू किया है, वो लगातार जारी है और संजना पाण्डेय अपनी हाई टीआरपी वाली फिल्मों के जरिये आज भी दर्शकों की पहली पसंद बनी हुई हैं। टीआरपी क्वीन अभिनेत्री संजना पाण्डेय की आने वाली फिल्में हैं आँगन के लक्ष्मी पार्ट 2, सासु जी महान, ये दोनों फ़िल्में एंटरटेन रँगीला पर आएंगी।

वहीं सास बहू चली स्वर्गलोक व सास बहू और साजिश B4U भोजपुरी पर आएंगी। इसके साथ ही इनकी फ़िल्म हर घर की यही कहानी ने पिछले तीन सालों में सबसे अधिक टीआरपी बटोरने का रिकॉर्ड कायम किया है। हाई टीआरपी बटोरने के मामले को देखते हुए तो आजकल यही कहा जा सकता है कि संजना पाण्डेय ही हैं असली टीआरपी क्वीन। अब आने वाले दिनों में भी संजना पाण्डेय अपनी फिल्मों के जरिये दर्शकों को मनोरंजन का भरपूर डोज देने की तैयारी में हैं।

ये भी पढ़े: Pawan Singh की Bollywood में धमाकेदार एंट्री, Stree 2 के इस गाने पर लगाया भोजपुरिया तड़का, जमकर नाच रहे हैं राजकुमार राव और श्रद्धा…

Latest Posts

ये भी पढ़ें