Salman Khan के घर पर फायरिंग करने वालों का Lawrence Bishnoi गैंग से कनेक्शन?, बाइक बरामद, पुलिस जांच में जुटी

बॉलीवुड दबंग सलमान खान के घर के बाहर हुई फायरिंग का लॉरेंस विश्नोई गैंग से कनेक्शन सामने आ रहा है जबकि पुलिस अब कुछ भी कहने से परहेज कर रही है

Salman Khan House Firing Updates: रविवार की तड़के सुबह बॉलीवुड स्टार सलमान खान के घर पर फायरिंग करने वाले आरोपियों और उनका कनेक्शन धीरे धीरे सामने आ रहा है। पर पुलिस इस मामले में अभी कुछ भी कहने से परहेज कर रही है। रविवार की फायरिंग के बाद जहां सलमान खान के घर के बाहर और उनकी सुरक्षा को लेकर और बंदोबस्त किए गए हैं, वहीं स्टार से मिलने वालों का भी फायरिंग के बाद तांता लगा हुआ है। सभी सलमान खान से मिलकर उनका हाल जानने की कोशिश कर रहे हैं। पुलिस की जांच के बीच सलमान खान के पिता सलीम खान का बयान सामने आया है उनका कहना है कि ये सब एक पब्लिसिटी स्टंट है।

उधर पुलिस जांच में उस बाइक को बरामद कर लिया गया है। जिस पर सवार होकर आरोपियों ने सलमान खान के घर पर फायरिंग की थी। सीसीटीटी फुटेज के आधार पर जहां आरोपियों की तलाश तेज कर दी गई है। वहीं आरोपियों का कनेक्शन भी खंगाला जा रहा है। पुलिस सूत्रों के मुताबिक दोनों आरोपियों का संबंध हरियाणा से हो सकता है और हो सकता है कि ये बिश्नोई गैंग के सदस्य हो। इनमें से एक आरोपी की पहचान विशाल के रूप में की गई है। जिसका कनेक्शन लॉरेंस बिश्नोई गैंग के सदस्य रोहित गोदारा से है। विशाल के कई हिंसक वारदातों में शामिल होने की बात कही जा रही है।

सलमान खान के घर पर फायरिंग के बाद भागे आरोपियों ने बाइक माउंट मेरी चर्च के पास छोड़कर बांद्रा रेलवे स्टेशन के लिए ऑटो लेकर भागे हैं। सीसीटीवी के आधार पर पुलिस का कहना है कि बांद्रा से ये दोनों सांताक्रुज उतरे हैं और वहां से ये दोनों शहर से भाग गए हैं या कहीं छिपे हो सकते हैं। इस बारे में जांच की जा रही है। बरामद बाइक चोरी की है और जानकारी के मुताबिक वो पनवेल के किसी शख्स की है। पुलिस बाइक के मालिक का पता लगाने की कोशिश कर रही है। बहरहाल पुलिस ने भारतीय दंड संहिता 307 के तहत अज्ञात शख्स के खिलाफ मामला दर्ज करके जांच पड़ताल शुरू कर दी है।

अभिनेता सलमान खान के घर के बाहर फायरिंग होने के कुछ ही घंटों बाद लॉरेंस विश्नोई के भाई अनमोल बिश्नोई ने सोशल मीडिया के जरिए इस हमले की जिम्मेदारी ली थी और सलमान खान को धमकी देते हुए कहा था कि ये तो अभी झांकी है। इस बीच महाराष्ट्र के सीएम एकनाथ शिंदे ने सलमान खान को सुरक्षा के प्रति आश्वस्त कराया है और खान परिवार से मुलाकात भी की है। अब देखना ये है कि पुलिस इस मामले के आरोपियों को कब तक गिरफ्तार कर पाती है।

ये भी पढ़े: वो केवल पब्लिसिटी स्टंट है.. Salman के घर के बाहर फायरिंग पर बोले पिता सलीम खान

ताज़ा ख़बरें