Mahadev Ka Gorakhpur Review: Ravi Kishan का उत्कृष्ट अभिनय, निर्देशक राजेश मोहनन ने पेश की अखंड भारत की सच्ची तस्वीर

अभिनेता रवि किशन की फिल्म 'महादेव का गोरखपुर' भगवान शिव के प्राणलिंग और उनके सर्वश्रेष्ठ सेनापति वीरभद्र की बहादुरी पर आधारित है

Ravi Kishans Mahadev Ka Gorakhpur Review: अभिनेता रवि किशन की फिल्म ‘महादेव का गोरखपुर’ भगवान शिव के प्राणलिंग और उनके सर्वश्रेष्ठ सेनापति वीरभद्र की बहादुरी पर आधारित है। इस फिल्म के माध्यम से यह बताने की कोशिश की गई है कि भारत वर्ष सदियों से विश्व गुरु रहा है और आगे भी रहेगा। यह फिल्म भारतीय सभ्यता, संस्कृति और अखंड भारत की सच्ची तस्वीर पेश करता है। फिल्म की कहानी की शुरुआत साल 1525 की घटना से होती है जब विश्वनाथ की परंपरा को विदेशी ताकतें नष्ट करना चाहती है। आयुध पूजा के दिन विदेशी आक्रमणकारी शिव मंदिर पर हमला करके कई शिव भक्तों को मार देते हैं। इससे पहले विदेशी आक्रमणकारी शिवलिंग को छति पहुंचाते आचार्य सेतु शिवलिंग को उठाकर जल समाधि लेते हैं और बालसेतू की मृत्यु हो जाती है। इस फिल्म की कहानी पुनर्जन्म से जुड़ी हैं। आचार्य सेतु, बालसेतू ,वीरभद्र का पुनर्जन्म होता है और अपने पिछले जन्म के अधूरे काम को पूरा करते हैं।

इस फिल्म के माध्यम से यह बताने की कोशिश की गई है जब -जब शिवलिंग को छति पहुंचाने की कोशिश की गई, भगवान शिव के रूद्र अंश भारत की भूमि पर अवतरित हुए और विदेशी आक्रमणकारी से हमेशा शिवलिंग की रक्षा करते हुए हमारी सांस्कृतिक विरासत को बचाया रखा। इस फिल्म की कहानी का आधार भले ही काल्पनिक है, लेकिन इस फिल्म के माध्यम से यह बताने की कोशिश की गई है कि आखिर में भगवान शिव ने पृथ्वी पर आने के लिए भारत के ही तिकोने स्थल को ही क्यों चुना ? इसके पीछे धार्मिक और वैज्ञानिक कारण क्या रहे है। विदेशी आक्रमणकारियों ने कई बार हमारे देश के मदिरों को लुटा, तोड़ा, लेकिन यह भूमि अखंड रही है और आज फिर से भारत देश विश्व गुरु बनने की ओर अग्रसर है।

इस फिल्म में रवि किशन का वीरभद्र और डीआईजी पंकज पांडे के किरदार में उत्कृष्ट अभिनय रहा है। दोनों भूमिकाओं को उन्होंने पर्दे पर बखूबी पेश किया। वीरभद्र की भूमिका में जहां वह रुद्र के अंश की भूमिका में जबरदस्त दिखें तो वहीं डीआईजी पंकज पांडे की भूमिका में उनके अभिनय का एक अलग ही आयाम दिखा। मुर्तजा अब्बासी की भूमिका में प्रमोद पाठक अपना अलग छाप छोड़ते हैं। लाल, कियान,सुशील सिंह, इंडी थंपी और फिल्म के बाकी कलाकारों ने अपनी अपनी भूमिका से न्याय करने की पूरी कोशिश की है। भोजपुरी सिनेमा में यह एक नया प्रयोग है। रवि किशन ने इस फिल्म के माध्यम से बहुत ही साहसिक कदम उठाया है और इस फिल्म को हिंदी और भोजपुरी के साथ तमिल, तेलुगु और कन्नड़ भाषा में भी रिलीज किया। इस फिल्म में रवि किशन और फिल्म के निर्देशक राजेश मोहनन के बीच बहुत ही अच्छा तालमेल देखने को मिला है।

इस फिल्म की सिनेमाटोग्राफी बहुत ही खुबसुरत है। अरविंद सिंह ने फिल्म के एक एक फ्रेम को बहुत ही खुबसुरती के साथ सजाया है। अजीश अशोकन की एडिटिंग कमाल की है। संगीतकार अगम अग्रवाल और रंजिम राज का संगीत बेहतर है। इस फिल्म के निर्देशक राजेश मोहनन इससे पहले साउथ की कई फिल्में निर्देशित कर चुके हैं। भोजपुरी और हिन्दी में उन्होंने पहली बार इस फिल्म का निर्देशन किया है और यह फिल्म भोजपुरी और हिंदी के अलावा तमिल, तेलुगु और कन्नड भाषा में भी रिलीज हुई है। इस फिल्म का फ्लेवर उन्होंने ऐसा रखा है कि पैन इंडिया के लिए यह फिल्म पूरी तरह से खरी उतरती है।

ये भी पढ़े: भोजपुरी फिल्म ‘डंस’ की शूटिंग के लिए इन दिनों चंदौली के जंगलों में भटक रहे हैं ट्रेंडिंग स्टार Khesari Lal Yadav

ताज़ा ख़बरें