फिल्म Mahadev Ka Gorakhpur की जबरदस्त ओपनिंग के बीच भोजपुरी सुपरस्टार व सांसद Ravi Kishan के लिए बेटे और बेटी करेगी चुनाव प्रचार

रवि किशन की एक बेहतरीन फ़िल्म महादेव का गोरखपुर इन दिनों थियेटर में जमकर सुर्खियां और तालियाँ बटोर रही है

Ravi Kishan Mahadev Ka Gorakhpur Updates: गोरखपुर सदर सीट से बीजेपी ने रवि किशन शुक्ला को दोबारा अपना प्रत्याशी बनाया है। प्रचार अभियान में सांसद रवि किशन और उनकी धर्म पत्नी प्रीति शुक्ला पहले से ही लगी हुई है। इस बीच उनके बेटे सक्षम शुक्ला और बेटी रीवा शुक्ला ने भी कमान संभालने को तैयार है आज वो शाम गोरखपुर पहुचे और दोनों ताकि दोनों पिता रवि किशन के लिए चुनाव प्रचार कर सके।

इस मौके पर भोजपुरी अभिनेता व सांसद रवि किशन ने कहा कि बच्चों की भावना का पूरा साम्मान करता हूं। इनकी यह इच्छा थी कि मेरे लिए प्रचार करें। यहां की जनता का मुझे हमेशा प्यार मिला है और मिलता रहेगा। बेटी रीवा ने कहा कि यह योगी जी का शहर है और यहां के लोग उनके विकास कार्यों से बहुत खुश हैं। गोरखपुर की जनता विकास कार्यों को महत्व देती है। पिता के प्रति लोगों का रुझान बेहद अच्छा है। मेरी इच्छा थी कि मैं भी पिता का साथ दूं और इस अभियान का हिस्सा बनूं।

बेटे सक्षम ने कहा कि मुझे यहां आकर बेहद अच्छा लगा। यहां के लोग बहुत मिलनसार है। सबसे मिलकर बहुत खुशी हो रही है। मैं भी चुनाव प्रचार करूँगा । यहां की जनता पहले से ही विकास कार्यों से संतुष्ट है ऐसे में जनता का दोबारा आशीर्वाद अवश्य मिलेगा और भाजपा को प्रचंड जीत मिलेगी। इस बीच रवि किशन की एक बेहतरीन फ़िल्म महादेव का गोरखपुर इन दिनों थियेटर में जमकर सुर्खियां और तालियाँ बटोर रही है। भारतीय पुरातन सभ्यताओं को संजोए और अखंड भारत की परिकल्पना लिए इस फ़िल्म में भगवान महादेव के सर्वश्रेष्ठ सेनापति वीरभद्र की बहादुरी और रणकौशल पर आधारित यह फ़िल्म आपको ढाई घण्टे तक बांध कर रख देगी और आप हिल भी नहीं पाएंगे।

यदि आप ध्यान इधर उधर भटकाएँगे तो हो सकता है कि फ़िल्म की मूल भावना को ही आप मिस कर जाएं । फ़िल्म महादेव का गोरखपुर भले ही एक काल्पनिक फ़िल्म हो लेकिन इस फ़िल्म ने भारत की सभ्यताओं के अखंड विस्तार को यथार्थ में परोसकर हमें इस बात का अहसास बखूबी कराया है कि भारत पुरातन में भी विश्वगुरु था आज भी है और यह आगे भी रहेगा।

ये भी पढ़े: TMC नेता Babul Supriyo पर भड़के Pawan Singh, बोले आरोप साबित हुआ तो राजनीतिक और संगीत दोनों से ले लूंगा सन्यास नहीं तो आप…

ताज़ा ख़बरें