TMC नेता Babul Supriyo पर भड़के Pawan Singh, बोले आरोप साबित हुआ तो राजनीतिक और संगीत दोनों से ले लूंगा सन्यास नहीं तो आप…

तृणमूल कांग्रेस नेता व सिंगर बाबुल सुप्रियो पर भड़कते हुए पवन सिंह ने उनको आरोप साबित करने पर राजनीति व संगीत छोड़ने के लिए चुनौती दे दी है

Pawan Singh Slam TMC Leader Babul Supriyo: देश में लोकसभा चुनाव की घोषणा के बाद भोजपुरी के पावर स्टार पवन सिंह की चर्चा आजकल खूब हो रही है। पहले उन्हे आसनसोल से बीजेपी ने टिकट दिया था। जिस पर चुनाव लड़ने के लिए पावर स्टार ने मना कर दिया। इसके बाद हाल ही में जारी बीजेपी स्टार प्रचारकों की लिस्ट से उनका नाम गायब होने से भी वो सुर्खियों में आ गए थे। अब पवन सिंह गायक व पश्चिम बंगाल के तृणमूल कांग्रेस नेता बाबुल सुप्रियो पर भड़क गए हैं। पवन सिंह के गुस्से का अंदाज़ा उनके सोशल मीडिया के पेज को देखकर लगाया जा सकता है। जिसमें वो बाबुल सुप्रियों को चैलेंज देते हुए आरोप साबित करने की चुनौती दे रहे हैं।

दरअसल आसनसोल से टिकट मिलने के बाद तृणमूल कांग्रेस पवन सिंह पर हमले करने के इरादे से उनपर बंगाल की महिलाओं का अपमान करने का आरोप लगाया है। कहा जा रहा है कि इस बारे में बाबुल सुप्रियों ने पवन सिंह के कुछ पोस्टर शेयर कर अपने गानों में बंगाल की महिलाओं को बदनाम करने का आरोप लगाया है। पवन सिंह ने अब इसी पर जवाब दिया है और इन सारे पोस्टर को फर्जी करार दिया है।

एक्टर ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर कुछ पोस्टर को शेयर करते हुए बाबुल सुप्रियों के आरोपों का जोरदार खंडन किया है। पवन सिंह ने कहा है कि श्रीमान बाबुल सुप्रियो जी, पहले तो मैं बोलना नहीं चाहता था, लेकिन आपने सिर्फ पवन सिंह का ही दिल नहीं दुःखाया है, बल्कि 40 करोड़ भोजपुरी भाषी और कलाकारों को प्रेम करने वाले लोगों के मान सम्मान को ठेस पहुंचाई है। इसके बाद ही एक्टर ने दूसरे ट्वीट (एक्स पोस्ट) में लिखा है कि आप ने चार गाने के जो पोस्टर पोस्ट किए हैं, अगर ये चारों पोस्टर के गाने को सही साबित कर देते है तो मैं राजनीति और संगीत दोनों से सन्यास ले लूंगा, नहीं तो आप…

पवन सिंह के इस पोस्ट पर यूजर्स भी जबरदस्त प्रतिक्रिया दे रहे हैं और कईयों ने तो पवन सिंह का समर्थन इस मामले में किया। अब देखना ये है कि बाबुल सुप्रियो का इस मामले को लेकर क्या जवाब सामने आता है, लेकिन इतना तो जरूर कहा जा सकता है कि चुनाव के इस माहौल में अभी इस तरह के आरोप और प्रत्यारोप लगते रहेंगे।

ये भी पढ़े: Pradeep Pandey Chintu अब बनेंगे Shoorveer, यूपी की राजधानी लखनऊ में इस नई भोजपुरी फिल्म की शूटिंग हुई पूरी

ताज़ा ख़बरें