Rajpal Yadav का फिल्म Kaam Chalu Hai में दिखेगा अलग अवतार, बोले गड्ढे चाहे सड़क पर हो या लाइफ में हमेशा तखलीफ ही देते हैं…

फिल्म काम चालू है सड़कों पर बने गड्ढे और उन गड्ढों की वजह से अपनी बेटी गंवा देने वाले मनोज पाटिल की लाइफ से प्रेरित है जो जल्द ही ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज होने जा रही है

Rajpal Yadav Exclusive Interview On Kaam Chalu Hai: अभिनेता राजपाल यादव ने अपनी पहचान बॉलीवुड में एक कॉमेडी अभिनेता के तौर पर बनाई है। पर खुद राजपाल यादव की माने तो वो किसी खास भूमिका में बंधना नहीं चाहते हैं। अभिनेता का मानना है कि कॉमेडी के अलावा वो हर किरदार करना चाहते हैं। जिसमें सेंस ऑफ ह्यूमर हो। अभिनेता ने मुंगेरी के भाई नौरंगीलाल से अभिनय का जो सफर शुरू किया किया था वो भूत जैसी दूसरी फिल्मों से होता हुआ अब काम चालू है तक आ पहुंचा है। राजपाल यादव की अगली फिल्म का नाम है काम चालू है। ये फिल्म सड़कों पर बने गड्ढे और उन गड्ढों की वजह से अपनी बेटी गंवा देने वाले मनोज पाटिल की लाइफ से प्रेरित है।

अभिनेता राजपाल यादव ने फिल्म काम चालू है में इन्ही मनोज पाटिल के किरदार को अदा किया है। यह एक ऐसे पिता की कहानी है। जो अपनी बेटी खोने के बाद टूटकर लड़खड़ाया जरूर है पर गिरा नहीं है। ऐसे पिता ने न सिर्फ समाज के लिए बल्कि आने वाली पीढ़ियों के लिए एक आदर्श स्थापित किया है कि अगर इंसान चाह ले, तो क्या नहीं हो सकता है। लहरें से अपनी आने वाली फिल्म काम चालू है के बारे में बात करते हुए राजपाल यादव ने कहा कि गड्ढे चाहे सड़क पर या फिर जिंदगी की राह में, हमेशा तखलीफ देते हैं। अभिनेता ने आगे कहा कि फिल्म में एक पिता का किरदार करके काफी कुछ सीखने को मिला है। पिता शब्द एक भावना का नाम है।

राजपाल के अलावा इस फिल्म में टीवी जगत में गोपी बहू के नाम से मशहूर अभिनेत्री जिया मानिक ने राजपाल की वाइफ का किरदार निभाया है। अभिनेता ने गड्ढों के ऊपर बड़ी अच्छी बात कही कि गड्ढे जब भरेंगे, तभी समाज में तरक्की होगी अब ये गड्ढे चाहे सड़कों के हो या फिर दो दिलों के। जिया ने अपने किरदार के बारे में कहा कि काम चालू है में उन्होने काफी मेहनत से काम किया है। इसलिए लोग इसे देखे और पूरी टीम की मेहनत को सफल बनाए। काम चालू है को पलाश मुच्छल ने निर्देशित किया है। पलाश ने कहा कि उन्होने सांगली में इस घटना के बारे में पढ़ा और फिर उस शख्स से मुलाकात की। जिसके ऊपर इसे लिखा गया था। फिर इस विषय पर फिल्म के जरिए लोगों को गड्ढों के बारे में जागरूक करने का फैसला किया।

पलाश ने बताया कि 2024 की बात करें, तो 10 लोगों की मौत गड्ढों की वजह से हो रही है। ये बहुत दुखद है। हमारी इस फिल्म के माध्यम से कोशिश है कि पूरे देश जल्द ही गड्ढा मुक्त हो। निर्देशक ने फिल्म के कान्स फिल्म फेस्टीवल में चुने जाने पर भी अपनी राय रखी और कहा कि इससे लोगों को लगेगा कि फिल्म अच्छी है। फिर लोग फिल्म की तरफ आकर्षित होंगे। ये फिल्म के लिहाज से और टीम के लिए भी अच्छी बात है। फिलहाल ये फिल्म ओटीटी प्लेटफॉर्म जी5 पर 19 अप्रैल को रिलीज हो रही है। राजपाल यादव और काम चालू है की टीम के साथ इस पूरे इंटरव्यू को आप लहरें पोडकास्ट यूट्यूब चैनल पर जाकर देख सकते हैं।

ये भी पढ़ें: Shah Rukh Khan ने जब Satya Fame J.D.Chakravarthy को किया था Prank Call, एक्टर के उड़ गए थे होश, जानिए पूरी कहानी

ताज़ा ख़बरें