Pushpa 2 The Rule: Angaaron Song रिलीज होते ही हुआ वायरल, Rashmika Mandanna और Allu Arjun का दिखा रोमांटिक अंदाज़

श्रेया घोषाल की आवाज में रिलीज हुआ फिल्म पुष्पा 2 द रूल का दूसरा गाना सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। इसे रश्मिका मंदाना और अल्लू अर्जुन पर फिल्माया गया है

Pushpa 2 The Rule Angaaron Song Out Now: साउथ सुपरस्टार अल्लू अर्जुन और एक्ट्रेस रश्मिका मंदाना की लीड भूमिका से सजी फिल्म पुष्पा 2 द रूल लगातार सुर्खियों में बना हुआ है। अब इस फिल्म का दूसरा गाना अंगारों को फिल्म मेकर्स ने रिलीज कर दिया है। ये गाना रिलीज होते ही सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। जिसे गायिका श्रेया घोषाल ने अपनी खूबसूरत आवाज में गाया है। ये गाना रश्मिका मंदाना और अर्जुन पर फिल्माया गया है। गाने में ज्यादातर मेकिंग वीडियो का इस्तेमाल किया गया है। जिसमें रश्मिका मंदाना, अल्लू अर्जुन, सुकुमार व कोरियोग्राफर गणेश आचार्य की जुगलबंदी देखने को मिल रही है और सभी गाने की शूटिंग के दौरान खूब एन्वॉय करते दिखाई दे रहे हैं।

गाने के बोल हैं अंगारों। अंगारों बोल के जरिए एक्ट्रेस रश्मिका मंदाना अपने पति यानि की सामी की विशेषताओं का बखान करती नजर आ रही हैं कि उनके सामी में क्या क्या गुण होने चाहिए। रकीब आलम द्वारा लिखे इस गाने में जिस तरह से शब्दों को पिरोया गया है। वो कमाल का है और श्रेया घोषाल की आवाज ने तो जादू कर दिया है। पुष्पा पार्ट वन की तरह ही पार्ट 2 के गाने रिलीज होते हैं ब्लॉकबस्टर हो जा रहे हैं। मतलब ये फिल्म सिनेमाघरों में रिलीज होते ही धमाल मचाने जा रही है। देवी श्री प्रसाद का संगीत एक बार फिर से पुष्पा 2 द रूल में रॉक करने जा रहा है। रश्मिका भी इस गाने को लेकर जबरदस्त एक्साइटेड हैं।

गाने में पुष्पा व श्रीवल्ली का जबरदस्त रोमांटिक अंदाज़ दिखाई दे रहा है। जिसे दर्शक खूब पसंद कर रहे हैं। इससे पहले पुष्पा द रूल का टाइटल ट्रैक पुष्पा पुष्पा पुष्पा रिलीज किया गया था। जिसे नकाश अजीज व मिका सिंह ने अपनी आवाजों से सजाया था। अब अंगारों गाना भी रिलीज होते ही छा गया है। गाने में रश्मिका के अंदाज़ और पुष्पा का स्वैग के कायल दर्शक व फैन्स फिर से हो गए हैं।

आपको बता दें कि ये फिल्म इस साल 15 अगस्त पर रिलीज होने वाली है। पहले पार्ट में लाल चंदन की लकड़ी की तस्करी दिखाई गई थी और अब दूसरे पार्ट में सत्ता का संघर्ष दिखाया जाएगा। पहले पार्ट की तरह ही फिल्म में अल्लू अर्जुन,रश्मिका मंदाना और फहद फासिल का जलवा नजर आएगा। तो आप भी तैयार हो जाइए पुष्पा 2 द रूल का धमाल देखने के लिए। वैसे बॉक्स ऑफिस पर इस बार इस फिल्म का क्लैश बॉलीवुड के सिंघम से होने वाला है। जाहिर सी बात है मुकाबला दिलचस्प होगा।

ये भी पढे़: Pankaj Kapur: इंजीनियरिंग छोड़ मुसद्दीलाल बन लोगों के दिलों पर छा गए एक्टर ने की दो शादियां, फिल्मों में भी मनाया एक्टिंग का लोहा

Latest Posts

ये भी पढ़ें