हर किरदार में ढलने की कला रखती हैं TV Actress Preeti Shukla, जल्द ही Huma Qureshi के साथ फिल्म “बयान” में आएंगी नज़र

प्रीति शुक्ला जल्द ही हुमा कुरैशी के साथ एक फिल्म में नज़र आएंगी। इस फिल्म में उनकी भूमिका काफी दमदार और चुनौतीपूर्ण होगी

Preeti Shukla Upcoming Film With Huma Qureshi: टेलीविजन, वेब सीरीज और फिल्मों में अपनी शानदार अदाकारी से पहचान बना चुकीं वर्सटाइल एक्ट्रेस प्रीति शुक्ला जल्द ही बॉलीवुड अभिनेत्री हुमा कुरैशी के साथ आगामी फिल्म “बयान” में नजर आने वाली हैं। अपने अभिनय के जुनून और हर माध्यम में खुद को साबित करने की चाहत के चलते प्रीति ने हमेशा चुनौतीपूर्ण किरदारों को चुना है।

प्रीति शुक्ला ने अपने अभिनय करियर में कई दमदार भूमिकाएँ निभाई हैं। उन्होंने सोनी सब के चर्चित शो “मैडम सर”, &TV के “बेगूसराय”, और एमएक्स प्लेयर की लोकप्रिय वेब सीरीज़ “माधुरी टॉकीज” में अपने अभिनय से दर्शकों के दिलों में जगह बनाई। इसके अलावा, उनकी तेलुगु फिल्म “बिग ब्रदर” और हिंदी फिल्म “एक अंक” को भी खूब सराहना मिली।

सिर्फ एक्टिंग ही नहीं, बल्कि प्रीति फैशन इंडस्ट्री में भी अपनी मजबूत उपस्थिति दर्ज करवा चुकी हैं। वे कई नामी ब्रांड्स से जुड़ी रही हैं और “पॉल एडम्स” और “लोटस हर्बल” जैसे बड़े ब्रांड्स की ब्रांड एंबेसडर भी रह चुकी हैं। उनकी खूबसूरती और स्टाइल सेंस सोशल मीडिया पर भी छाया रहता है, जहाँ वे अपनी स्टनिंग तस्वीरों से फैन्स का दिल जीतती हैं। इसके अलावा भी फैशन की दुनिया में उनकी अच्छी खासी पकड़ रही है।

अब प्रीति जल्द ही हुमा कुरैशी के साथ “बयान” में नज़र आएंगी। इस फिल्म में उनकी भूमिका काफी दमदार और चुनौतीपूर्ण होगी। अपनी एक्टिंग स्किल्स और डेडिकेशन के चलते प्रीति शुक्ला इंडस्ट्री में तेजी से आगे बढ़ रही हैं और फैंस को उनसे ढेर सारी उम्मीदें हैं। उनकी माने तो वे हर तरह की किरदार को अपने करियर में जीना चाहती हैं। प्रीति अपने काम के प्रति बेहद गंभीर रहती हैं, लेकिन स्वभाव से बेहद मिलनसार और शालीन हैं। उनकी यही क्वालिटी उन्हें दूसरे कलाकारों से अलग बनाती है।

ये भी पढ़े: Khatron Ke Khiladi Season 15: Orry उर्फ Orhan Awatramani पहले प्रतियोगी, जिसका नाम नये सीजन के लिए हुआ कंफर्म!

Latest Posts

ये भी पढ़ें