Bhojpuri Superstar Pradeep Pandey Chintu का सबरंग और बेफा भोजपुरी अवार्ड्स समारोह में रहा जलवा, स्टार ऑफ द ईयर से हुए सम्मानित

प्रदीप पाण्डेय चिंटू को सबरंग फ़िल्म अवॉर्ड और बेफा फ़िल्म अवॉर्ड में सर्वश्रेष्ठ अभिनेता और सर्वश्रेष्ठ स्टार ऑफ द ईयर के अवॉर्ड से नवाज़ा गया है

Pradeep Pandey Chintu At Sabrang Awards: यूं तो भोजपुरी फ़िल्म जगत ने एक से बढ़कर एक फ़िल्म स्टार दिए हैं लेकिन ऐसे विरले ही अभिनेता हुए हैं जो लगातार एक से अधिक अवॉर्ड समारोह में अपनी श्रेष्ठता के दम पर एक से अधिक अवॉर्ड जीते हों। लेकिन ऐसा कारनामा प्रदीप पाण्डेय चिंटू ने कर दिखाया है और इन्होंने अपने अभिनय के दम पर ऐसा कर दिखाया है । प्रदीप पाण्डेय चिंटू को सबरंग फ़िल्म अवॉर्ड और बेफा फ़िल्म अवॉर्ड में सर्वश्रेष्ठ अभिनेता और सर्वश्रेष्ठ स्टार ऑफ द ईयर के अवॉर्ड से नवाज़ा गया है। अभिनेता प्रदीप पाण्डेय चिंटू के लिए इस साल एक साथ दोहरी खुशियां एकसाथ आई हैं । उन्होंने अपने दम पर इंडस्त्री में एक बेहतरीन मुकाम पाकर अपना लोहा साबित किया है , क्योंकि किसी भी अभिनेता का जीवन तब सार्थक माना जाता है जब उसके कैरियर में फिल्मी पुरस्कारों की अच्छी खासी मौजूदगी होती है।

भोजपुरी फ़िल्म जगत में इनदिनों चारो तरफ युवा और बेहद ऊर्जावान अभिनेता प्रदीप पाण्डेय चिंटू का जलवा बॉक्स ऑफिस से लेकर अवॉर्ड समारोह तक बख़ूबी देखने को मिल रहा है । इनदिनों चिंटू बॉक्स ऑफिस से लेकर अवॉर्ड समारोहों में भी धूम मचाए हुए हैं । उन्होने अपने अभिनय की बारीकियों और सहज स्वभाव के कारण सबको अपना बनाया हुआ है । और इसी कारण से उनको एक के बाद एक लगातार अवॉर्ड समारोहों में सर्वश्रेष्ठ अभिनेता के अवार्ड से पुरस्कृत किया गया है । अब उन्हीं प्रदीप पाण्डेय चिंटू को मुम्बई में हुए सबरंग फ़िल्म अवॉर्ड में बेस्ट एक्टर सहित बेस्ट पॉप्युलर एक्टर के अवॉर्ड देकर भी दिया गया है और पटना में हुए बेफा फ़िल्म अवॉर्ड ( भारत फ़िल्म इंटरटेनमेंट अवॉर्ड ) में बेस्ट सर्वश्रेष्ठ अभिनेता और सर्वश्रेष्ठ स्टार ऑफ द ईयर देकर सम्मानित किया गया है।

इन दोनों समारोहों में चार बड़े पुरस्कार पाने के बाद प्रदीप पाण्डेय चिंटू ने अपने सभी चाहने वालों और अपनी फैमिली सहित सभी सहयोगी टेक्नीशियनों और सहयोगी अभिनेताओं/अभिनेत्रियों के प्रति आभार व्यक्त किया । उन्होंने कहा कि आज जो कुछ भी सम्मान/पुरस्कार हमको मिल रहा है इसके असली हकदार हमारे चाहने वाले वेलविशर लोग ही हैं । उनके सहयोग, प्यार और आशीर्वाद के बिना कोई भी अभिनेता स्टार नहीं बन सकता । आज की मेरी सफलता में मेरी मेहनत और सबके सहयोग का पूरा साथ है । अब आगे भी इसी तरह से सामाजिक विषयों पर आधारित पारिवारिक फिल्में करता रहूंगा जिससे लोगों का भरपूर मनोरंजन होता रहे । प्रदीप पाण्डेय चिंटू ने अब तक के अपने अभिनय कैरियर में लगभग 80 से ऊपर फिल्में कर चुके हैं जिनमें से अधिकांशतः सुपरहिट रही हैं। प्रदीप पाण्डेय चिंटू ने कभी किसी खास दायरे में बंधकर अभिनय नहीं किया और कभी किसी एक अभिनेत्री के साथ लगातार फिल्में नहीं किया।

चिंटू ने लगातार अलग अलग विषयों पर आधारित एक्शन, रोमांटिक और थ्रिलर से लेकर कॉमेडी हर जॉनर में अपने अभिनय से लोगों का मनोरंजन बखूबी किया है । और आजकल भी भोजपुरी फिल्मी ट्रेंडिंग लोगों में इनकी गिनती होते रहती है । सबरंग अवॉर्ड समारोह में इनके इसी बहुमुखी प्रतिभा के बहुमुखी आयाम को पुरस्कृत किया गया है। चिंटू अभी लगातार फिल्में कर रहे हैं और इस साल उनकी कई फिल्में रिलीज के लिए तैयार हैं । चिंटू लगातार फिल्मों के विषय के अनुरूप अपनेआप को ढालकर फिल्में करने के लिए जाने जाते हैं और आगे भी अभिनय की बारीकियों के साथ ही अपने कैरियर को निखार देने के लिए प्रयत्नशील हैं।

ये भी पढ़ें: Chhotki Didi Badki Didi में Dev Singh की धमाकेदार एंट्री, Anjana Singh के साथ फिल्म में करेंगे रोमांस

Latest Posts

ये भी पढ़ें