Noorie से शोहरत की बुलंदी पर पहुंचने वाली Poonam Dhillon को यश चोपड़ा की जिद ने बनाया स्टार, देखिए Rare Photoshoot

गुजरे जमाने की खूबसूरत एक्ट्रेस पूनम ढिल्लों आज अपना 62वां जन्मदिन सेलीब्रेट कर रही हैं। इस मौके पर आइए जानते हैं पूनम की लाइफ से जुड़े कुछ अनसुने किस्से और साथ ही देखते हैं एक अनोखा फोटोशूट

Poonam Dhillon Exclusive Interview & Rare Photoshoot: यश चोपड़ा की फिल्म त्रिशूल से अपने बॉलीवुड करियर का आगाज़ करने वाली 80 और 90 के दशक की खूबसूरत हीरोइन्स मे से एक रही हैं अभिनेत्री पूनम ढिल्लो। उस वक्त उनकी खूबसूरती पर मर मिटने वालों की कोई कमी नहीं थी। पूनम ढिल्लों आज अपना 62वां जन्मदिन सेलीब्रेट कर रही हैं। इस मौके पर लहरें रेट्रो आपके लिए एक्ट्रेस के कुछ अनोखे फोटोशूट्स और उनका लहरें रेट्रो को दिया एक इंटरव्यू लेकर आ रहा है। जिसमें आप अपनी पसंदीदा एक्ट्रेस की खूबसूरती और उनके जीवन के कुछ अनछुए पहलुओं को जान सकेंगे।

सबसे पहले बात करते हैं एक्ट्रेस पूनम ढिल्लों के फोटोशूट्स की। जिसे अपने कैमरे में उस वक्त मशहूर फोटोग्राफर तैय्यब बादशाह ने कैद किया था। इन फोटोशूट्स में एक्ट्रेस की खूबसूरत तस्वीरें और उनकी मनमोहक अदाएं आप देखकर अंदाज़ा लगा सकते हैं कि उस वक्त पूनम कितनी ग्लेमरस थी और उनकी एक अदा पर उनके फैन्स कैसे उनपर फिदा थे। खूबसूरत फोटोशूट्स के बाद लहरें रेट्रो को पूनम ढिल्लों ने एक खास इंटरव्यू भी दिया था। जिसमें पूनम ने अपने बॉलीवुड डेब्यू के बारे में विस्तार से बातें की थी। इस बातचीत में पूनम ने खुलासा किया था कि कैसे उन्हे यश चोपड़ा की जिद ने स्टार बना दिया और वो त्रिशूल के बाद नूरी फिल्म की जबरदस्त कामयाबी से दर्शकों के दिलों में छा गई।

जब यश चोपड़ा ने पूनम की तस्वीर एक मैगजीन में देखी, तो वो अपनी फिल्म में पूनम को साइन करने के लिए बेताब हो उठे। उस वक्त यश चोपड़ा को फिल्म त्रिशूल के लिए एक ऐसी लड़की की तलाश थी, तो अमिताभ बच्चन और शशि कपूर की बहन बन सके। पूनम उस वक्त स्कूल में थी। यश चोपड़ा के कहने पर उन्होने त्रिशूल में काम करके अपनी पढ़ाई आगे जारी रखी। इसके बाद उन्हे फिर यश चोपड़ा ने फिल्म नूरी में काम करने के लिए मनाया और पूनम ने फिल्मों में आने के फैसले से उनकी मां काफी नाराज थी। कहते हैं पूनम से उनकी फिर 5 सालों तक बातचीत नहीं हुई थी। बाद में बेटी की फिल्मों में कामयाबी के बाद परिवार के रिश्ते सामान्य हुए।

फिल्मों में काम करने के दौरान ही पूनम को प्यार भी हुआ। जानकारी के मुताबिक पहले रमेश तलवार उनसे शादी करना चाहते थे लेकिन बात नहीं बन पाई, क्योकि तब पूनम अपने करियर पर ध्यान देना चाहती थी। इसके बाद पिता के दुखद निधन के बाद पूनम और अशोक थकारिया के बीच नजदीकियां बढ गई और कुछ समय बाद दोनों ने शादी कर ली। करीब एक दशक बाद दोनों ने फिर अलग रहने का फैसला किया और दोनों अलग हो गए। पूनम एक बेटी और एक बेटे की मां हैं। बेटी पलोमा ने हाल ही में सनी देओल के छोटे बेटे राजवीर देओल के साथ फिल्म दोनों से अपने करियर का आगाज किया था। पलोमा की ये फिल्म ज्यादा नहीं चल पाई।

ये भी पढ़े: Saira Banu ने Zeenat Aman और Mumtaz को दिखाया आइना, बोली मैं लिव-इन-रिलेशनशिप का समर्थन नहीं करूंगी, ये अस्वीकार्य है

ताज़ा ख़बरें