Phir Aayi Hasseen Dillruba के रिलीज डेट का खुलासा, अगस्त महीने की इस तारीख़ को टपकेगा मानसूनी खून

हसीन दिलरूबा के सीक्वेल फिर आई हसीन दिलरूबा के रिलीज डेट की घोषणा मेकर्स ने कर दी है। आप सभी इस फिल्म को अगस्त महीने की इस तारीख को देख पाएंगे

Phir Aayi Hasseen Dillruba Release Date Announced: सीक्वेल फिल्मों और वेब सीरीज के नये सीजन्स के इस दौर में अब एक और फिल्म का सीक्वेल अगले महीने रिलीज होने वाला है। ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर रिलीज होने वाली इस फिल्म के रिलीज डेट की घोषणा कर दी गई है। फिल्म का पहला सीजन कोविड-19 महामारी के दौरान ओटीटी पर रिलीज हुआ था। उस दौर में इस फिल्म को लोगों ने खूब पसंद किया था और फिल्म जबरदस्त हिट रही थी। तापसी पन्नू,विक्रांत मैसी और सनी कौशल की लीड भूमिका से सजी इस फिल्म के सीक्वेल के ओटीटी पर रिलीज डेट की घोषणा के साथ लोगों की उत्सुकता इसे लेकर बढ़ गई है।

ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स ने इसके रिलीड डेट की घोषणा करते हुए एक छोटा सा टीजर जारी किया है। जिसमें तापसी पन्नू,विक्रांत मैसी और सनी कौशल अपनी अपनी आवाजों में फिल्म के रिलीज डेट की घोषणा कर रहे हैं। एक हसीना थी एक दीवाना था गाने के साथ तापसी पन्नू कहती हैं कि 9 अगस्त को टपेगा खून, आएगा कातिलाना मानसून। इसके बाद विक्रांत मैसी कहते हैं कि 9 अगस्त की हसीन रात, दिलरुबा के साथ। फिर आखिर में सनी कौशल कहते हैं कि 9 अगस्त को दिल पिघलेंगे, इश्क का जहर निगलेंगे। टीजर का मुख्य मकसद ये बताना था कि 9 अगस्त को ये फिल्म ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगी।

Phir Aayi Hasseen Dillruba Date Announcement (Credits- Netflix)

तापसी पन्नू की शादी के बाद ये रिलीज काफी अहमियत रखती है। इसके अलावा विक्रांत मैसी भी 12वीं फेल के बाद कुछ खास नहीं दे पाए हैं। विक्रांत की ब्लैकआउट 12वीं फेल के बाद रिलीज हुई हैं। सनी कौशल की भी चोर निकलकर भागा के बाद 2024 की ये पहली रिलीज है। ऐसे में तीनों को इस फिल्म से काफी उम्मीदें हैं। अब देखना ये है कि लोगों को ये फिल्म कैसी लगती है।

ये भी पढ़े: Hindustani 2 को इस फिल्म क्रिटिक ने बताया साल की सबसे बड़ी डिजास्टर फिल्म, बोले कमल हासन और शंकर ने मिलकर प्रोड्यूसर को लूट…

Latest Posts

ये भी पढ़ें