Power Star Pawan Singh की Most Awaited फिल्म “काली माटी” की रिलीज का दर्शक कर रहे हैं बेसब्री से इंतजार

पावर स्टार पवन सिंह की आने वाली फिल्म "काली माटी" का ऐलान हो चुका है। इस फिल्म का निर्माण अर्जुन झा फिल्म्स के बैनर तले हो रहा है

Pawan Singh Most Awaited Film Kaali Mati: भोजपुरी सिनेमा के पावर स्टार पवन सिंह की आने वाली फिल्म “काली माटी” का ऐलान हो चुका है। इस फिल्म का निर्माण अर्जुन झा फिल्म्स के बैनर तले हो रहा है, जिसे प्रोड्यूस और डायरेक्ट कर रहे हैं बद्री नाथ झा। यह फिल्म एक देशभक्ति और सामाजिक संदेश पर आधारित होगी, जिसमें पवन सिंह एक दमदार किरदार में नजर आने वाले हैं। फिल्म की पटकथा राकेश त्रिपाठी ने लिखी है, जो पहले भी कई शानदार फिल्मों की स्क्रिप्ट लिख चुके हैं। “काली माटी” एक संघर्ष, बलिदान और न्याय की कहानी है, जो दर्शकों के दिलों को छू जाएगी। फिल्म की सिनेमैटोग्राफी वेंकट महेश के हाथों में है, जो इसे एक बेहतरीन विजुअल एक्सपीरियंस बनाने वाले हैं।

भोजपुरी फिल्मों में म्यूजिक की अहम भूमिका होती है और इस फिल्म के गाने भी खास होने वाले हैं। फिल्म के गीतकार आशुतोष तिवारी हैं, जो बेहतरीन गाने लिखने के लिए मशहूर हैं। फिल्म का संगीत पावरफुल और इमोशनल होगा, जो दर्शकों को खूब पसंद आएगा। फिल्म “काली माटी” में पवन सिंह का लुक और एक्शन अवतार जबरदस्त होने वाला है। उन्होंने खुद कहा कि यह फिल्म उनके करियर की सबसे चुनौतीपूर्ण फिल्मों में से एक होगी। फिल्म के एक्शन सीन और डायलॉग दर्शकों के बीच बड़ा धमाका करने वाले हैं।

फिल्म के निर्माता और निर्देशक बद्रीनाथ झा ने कहा कि “काली माटी” एक ऐसी फिल्म होगी, जो भोजपुरी सिनेमा के स्तर को और ऊंचा ले जाएगी। यह फिल्म सिर्फ मनोरंजन ही नहीं, बल्कि एक सशक्त संदेश भी देगी। फिल्म के एक्जीक्यूटिव प्रोड्यूसर नितीश सिंह हैं, जो इसे बड़े स्तर पर प्रमोट करने की योजना बना रहे हैं।

फिल्म की शूटिंग जल्द ही पूरी होने वाली है और इसे इस साल के अंत तक सिनेमाघरों में रिलीज किए जाने की योजना है। पवन सिंह के फैंस इस फिल्म को लेकर काफी उत्साहित हैं और सोशल मीडिया पर इसकी चर्चा जोरों पर है।

ये भी पढ़े: Khesari Lal Yadav और Rati Pandey की अपकमिंग फिल्म Rishtey का होली स्पेशल सान्ग “बंगला में उड़ेला अबीर” हुआ रिलीज

Latest Posts

ये भी पढ़ें