Padmini Kolhapure और Rati Agnihotri ने जब लहरें के लिए लिया था एक दूसरे का इंटरव्यू, अपनी जिंदगी के कई राज से उठाया था परदा

80 के दशक की दो खूबसूरत अभिनेत्रियों पदमिनी कोल्हापुरे और रति अग्निहोत्री ने एक बार लहरें के लिए एक दूसरे का इंटरव्यू लिया था और दोनों ने एक दूसरे के फिल्मी करियर व शादी के बाद की लाइफ पर खुलकर बातें की थी

Padmini Kolhapure And Rati Agnihotri Interview Each Other: 80 के दशक की दो खूबसूरत अभिनेत्रियों ने कभी लहरें के लिए एक दूसरे का इंटरव्यू लिया था। इस इंटरव्यू को आप लहरें पोडकास्ट पर देख सकते हैं। इस इंटरव्यू में पदमिनी कोल्हापुरे और रति अग्निहोत्री ने अपने फिल्मी करियर,फिल्मों में वापसी और शादी के बाद की लाइफ पर खुलकर बातें की हैं। रति अग्निहोत्री ने 1981 में रिलीज फिल्म एक दूजे के लिए से अभिनेता कमल हासन के अपोजिट शानदार शुरूआत की थी और उनके बाद रति ने हिंदी सिनेमा के कई बड़े सितारों के साथ सिनेमा परदे पर अपनी जोड़ी बनाई। रति के साथ ही पदमिनी कोल्हापुरे ने तो बचपन से ही एक्टिंग से जुड़ी रही। राज कपूर की फिल्म सत्यम शिवम सुंदरम में पदमिनी कोल्हापुरे ने शानदार रोल निभाया था। इसके अलावा बीआर चोपड़ी की फिल्म इंसाफ का तराजू में पदमिनी कोल्हापुरे ने जीनत अमान के बहन का किरदार किया था।

पदमिनी ने राज कपूर की ही फिल्म प्रेम रोग से ऋषि कपूर के अपोजिट बतौर लीड हीरोइन शुरूआत की और स्टार बन गई। प्रेम रोग 1982 में रिलीज हुई थी। रति अग्निहोत्री और पदमिनी कोल्हापुरे दोनों ने ही करीब करीब एक ही समय पर बतौर लीड हीरोइन अपने करियर की शुरूआत की और कामयाबी का स्वाद चखा था। लहरें पोडकास्ट के इस इंटरव्यू में पदमिनी ने रति से पहले उनकी वापसी को लेकर सवाल किया। ये फिल्म 2001 में कुछ खट्टी कुछ मीठी के नाम से रिलीज हुई थी। जिसमें रति और ऋषि कपूर एक साथ नजर आए थे। रति का कहना है कि वो काफी लकी रही हैं कि ऋषि कपूर के साथ ब्रेक पर जाने से पहले आखिरी फिल्म तवायफ की थी और फिर वापसी भी उन्ही के साथ कर रही हैं।

जबकि पदमिनी कोल्हापुरे ने भी ऋषि कपूर के साथ प्रेम रोग से बतौर लीड हीरोइन शुरूआत की थी। रति और पदमिनी दोनों ने ही शादी के बाद ब्रेक ले लिया था। पदमिनी तो एक्टिंग क्लासेस चलाने लगी थी। इसी बातचीत में दोनों ने ये भी कहा कि पेड़ों के इर्द गिर्द नाचना और हीरो के साथ रोमांस करना अब उन्हे असहज कर देता है। इस पर पदमिनी ने कहा कि अब यदि वो ऐसा करेंगी तो उनका बेटा उन्हे थप्पड़ मार देगा। दोनों अभिनेत्रियों ने इस साक्षात्कार में शादी के बाद हीरोइन्स की वापसी पर भी बातें की और कहा कि शादी के बाद हीरोइन्स की वापसी को लेकर लोग तरह तरह के सवाल व शक की नजरों से देखते हैं कि वो मोटी हो गई होगी, पता नहीं फिर से एक्टिंग कर पाएगी या नहीं या फिर लोग उसे स्वीकार करेंगे या नहीं वगैरह वगैरह।

रति और पदमिनी दोनों ने इस मौके पर ये भी बताया कि शादी के बाद भी उन्होने अपने पति से सरनेम को क्यों नहीं अपनाया है। दोनों ही एक्ट्रेसेस का इस बारे में मानना था कि उन्हे फैन्स उनके इसी नाम से जानते हैं। अगर उन्होने पति का सरनेम लगाया तो पता नहीं फिर दर्शक उन्हे याद रखेंगे या नहीं। तो देखते हैं रति और पदमिनी कोल्हापुरे का ये मजेदार इंटरव्यू।

ये भी पढ़े: Raaj Kumar को फिल्मों में आने के फैसले का कभी कोई पछतावा नहीं रहा, जानिए हमेशा प्रोड्यूसर की पसंद रहे अभिनेता की कहानी

Latest Posts

ये भी पढ़ें