Neelam Kothari’s Strong Take On Not Doing Bold Scenes On-Screen: 80 के दशक की खूबसूरत हीरोइन नीलम कोठारी आज भले ही फिल्मों से दूर हैं, लेकिन एक समय ऐसा था जब वो फिल्म निर्माताओं की पहली पसंद बनी हुई थी। नीलम ने 80 के दशक में फिल्म जवानी से अपने फिल्मी करियर का आगाज किया था। इसके बाद गोविंदा की फिल्मों लव 86, इल्जाम और खुदगर्ज जैसी ब्लॉकबस्टर फिल्मों की जबरदस्त कामयाबी ने नीलम को स्टार बना दिया था। इन फिल्मों की कामयाबी के नीलम ने कई बड़ी फिल्मों में काम किया और शोहरत की बुलंदी पर पहुंची।
नीलम ने अपनी खास एक्टिंग से सभी दीवान बना लिया था। पर शोहरत की बुलंदी पर पहुंचने के बावजूद उन्होने कभी अपने किरदार से समझौता नहीं किया। हालाकि कई फिल्म निर्माताओं ने नीलम को बोल्ड फिल्में व सीन्स ऑफर किए थे लेकिन नीलम ने इन सभी ऑफर्स को ठुकरा दिया था। एक फोटोशूट के बाद लहरें से बातचीत में नीलम से जब ये जवाल पूछा गया था, तब उन्होने कहा था कि सेक्सी फिल्मों व सेक्सी सीन्स के लिए उनका इनकार हमेशा से रहा है। नीलम ने परदे पर नो किसिंग पॉलिसी को भी अख्तियार किया था।
हालाकि एक समय नीलम ने इस नो किसिंग पॉलिसी को तोड़ भी दिया था। देखते हैं लहरें से बातचीत का एक्ट्रेस नीलम का ये फ्लैशबैक इंटरव्यू, जिसमें एक्ट्रेस ने विस्तार अपनी फिल्मों की च्वाइस और करियर से बातें की थी। नीलम का ये इंटरव्यू आप लहरें पोडकास्ट यूट्यूब चैनल पर देख सकते हैं।
ये भी पढ़े: साउथ की सुपरस्टार है पापा संग नजर आ रही ये क्यूट बच्ची, शाहरुख़ संग दे चुकी 1100 करोड़ी फिल्म, बताए नाम?