क्रिकेटर Hardik Pandya से तलाक की खबरों के बीच बेटे Agastya को लेकर स्वदेस लौटी Natasa Stankovic? चेहरे पर साफ दिखा टेंशन

भारतीय क्रिकेट टीम के मशहूर ऑल राउंडर हार्दिक पांड्या आजकल अपनी वाइफ के साथ चल रहे विवाद को लेकर खबरों में हैं। तलाक की खबरों के बीच अब हार्दिक की वाइफ नताशा बेटे को लेकर स्वेदस चली गई हैं

Nataša Stanković Spotted With Son Agastya Amid Divorce Rumors: मशहूर सरबियन मॉडल व एक्ट्रेस नताशा स्टेनकोविक आजकल अपने पति क्रिकेटर हार्दिक पांड्या के साथ उलझे रिश्ते को लेकर खबरों में हैं। तलाक के खबरों के बीच अब नताशा को सामान पैक कर मुंबई एअरपोर्ट पर स्पॉट किया गया है। खबर है कि वो हार्दिक पांड्या से अनबन के बीच बेटे अगस्त्य को लेकर अपने देश सर्बिया लौट गई हैं। मुंबई एअरपोर्ट से नताशा की बेटे अगस्त्य के साथ की तस्वीरें सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही हैं।

मुंबई एअरपोर्ट पर स्पॉट होने से पहले नताशा ने अपने आधिकारिक सोशल मीडिया हैंडल इंस्टाग्राम पर एक क्रिप्टिक पोस्ट भी बैग के साथ पोस्ट किया था और उसके बाद उन्हे एअरपोर्ट पर स्पॉट किया गया है। जैसा कि आप सभी जानते हैं कि पिछले कुछ महीनों से हार्दिक और नताशा के बीच रिश्ते बड़े ही नाजुक दौर से गुजर रहे हैं। नताशा और हार्दिक के बीच तलाक की खबरें कई बार सोशल मीडिया पर वायरल हुई हैं और अब नताशा की स्वदेस वापसी की तस्वीरें व वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं। तस्वीरों से मां और बेटे के चेहरे पर टेंशन साफ देखा जा सकता है।

नताशा के बेटे को एअरपोर्ट पर देखकर ये साफ अंदाज़ा लगाया जा सकता है कि वो भी पापा को लेकर टेंशन में है। वीडियों से नताशा बेटे से कुछ कहती भी नजर आती हैं, शायद उसे मनाने की कोशिश कर रही हो। हालाकि हार्दिक इस बीच कहीं नजर नहीं आए। सूत्रों के मुताबिक नताशा हार्दिक से अपने रिश्ते सुधारना चाहती हैं और उन्होने सोशल मीडिया के जरिए हार्दिक को मेसेज भेज इसका इशारा भी किया था, लेकिन शायद हार्दिक इस रिश्ते को आगे नहीं बढ़ाना चाहते हैं। तभी नताशा ने सोशल मीडिया पर एक क्रिप्टिक पोस्ट कर अपने यहां से जाने का इशारा दे दिया था। जिसमें उदासी भरे चेहरे का इमोजी और साथ ही प्लेन का इमोजी इस बात का इशारा कर दिया था कि वो यहां से उड़ान भरने वाली हैं।

सोशल मीडिया यूजर्स इस बात को लेकर चिंतित है कि कहीं नताशा हमेशा के लिए न चली गई हो। कुछ इस बात का भी इशारा कर रहे हैं कि हो सकता है नताशा बेटे के साथ किसी हॉलीडे पर गई हों। ताकि वो उसके साथ कुछ क्वालिटी टाइम बिता सके। वैसे भी तलाक की खबरों के बीच नताशा बेटे के साथ ज्यादा से ज्यादा टाइम बिता रही हैं। अब देखना ये है कि दोनों के बीच रिश्तों की उलझन कब दूर होती हैं।

ये भी पढ़े: Dev Anand ने Romancing With Life की लॉन्चिंग पर मीडिया से की थी मजे़दार बातें, बोले थे अगर लाइफ में रिस्क नहीं तो जीने…

Latest Posts

ये भी पढ़ें