Mrunal Thakur की The Family Star की सक्सेज से दर्शक उत्साहित, Hindi व दूसरी भाषाओं में भी रिलीज मांग पर एक्ट्रेस ने दिया रिएक्शन

मृणाल की हाल ही में द फैमिली स्टार फिल्म तेलगू भाषा में रिलीज हुई है। जिसे दर्शकों का शानदार रिस्पॉन्स मिला है। इस फिल्म को दर्शक अब दूसरी भाषाओं में रिलीज की मांग कर रहे हैं

Mrunal Thakur The Family Star Success Updates: एक्ट्रेस मृणाल ठाकुर न सिर्फ हिंदी बल्कि साउथ की फिल्मों की जानी मानी अभिनेत्री हैं। हिंदी के अलावा साउथ में मृणाल की बड़ी फैन्स फॉलोइंग तो है ही, साथ ही साथ साउथ में एक्ट्रेस ने कई ब्लॉकबस्टर फिल्में देकर वहां भी लोगों को दीवाना बना लिया है। मृणाल न सिर्फ अपनी खूबसबरती बल्कि अपने दमदार अभिनय के जरिए लोगों के दिलों में बसती हैं। मृणाल की हाल ही में द फैमिली स्टार फिल्म तेलगू भाषा में रिलीज हुई है। जिसे दर्शकों का शानदार रिस्पॉन्स मिला है। इस फिल्म को दर्शक अब हिंदी सहित दूसरी भाषाओं में रिलीज की मांग कर रहे हैं।

दर्शकों की ये मांग सोशल मीडिया के जरिए फिल्म की लीड एक्ट्रेस मृणाल ठाकुर व एक्टर विजय देवरकोंडा तक पहुंच रहा है और दोनों ने ही अपने अपने लेवल पर इस फिल्म को दूसरी भाषाओं में रिलीज करने के लिए मेकर्स से विचार विमर्श भी किया है। ताकि फैमिली स्टार को पैन इंडिया रिलीज किया जा सके। इस बारे में मृणाल का कहना है कि मेरा सोशल मीडिया हिंदी में फिल्म रिलीज़ की मांग करने वाले अनुरोधों से भरा हुआ है। मैंने पहले ही अपने निर्माताओं से अनुरोध कर दिया है और मुझे लगता है कि यह एक ऐसी कहानी है जो सभी भाषाओं से परे है। सोशल मीडिया पर ऐसे हजारों लोगों की अपील की बाढ़ सी आ गई है, जो मुझसे इस फिल्म की हिंदी व और दूसरी फिल्मों की रिलीज़ के बारे में अपडेट मांग रहे हैं।

उधर प्रोडक्शन हाउस के सूत्रों ने खुलासा किया है कि मृणाल ठाकुर और विजय देवरेकोंडा ने अपने प्रशंसकों के प्रति आभार व्यक्त किया और अपने प्रशंसकों के प्यार और समर्थन से वास्तव में प्रभावित हुए हैं। ‘फ़ैमिली स्टार’ की बहुभाषी रिलीज़ के लिए उनका उत्साह अविश्वसनीय रूप से उत्साहजनक है और हम उनके अटूट समर्थन के लिए आभारी हैं। प्रोडक्शन हाउस आंतरिक रूप से बातचीत कर रहा है और फिल्म को अन्य भाषाओं में भी रिलीज करने की संभावना पर चर्चा कर रहा है।

बता दें कि तेलुगु फिल्म उद्योग में मृणाल ठाकुर की यात्रा फिल्म सीता रामम से शुरू हुई। इस फिल्म की दिलचस्प कहानी ने न केवल दक्षिण भारतीय दर्शकों के दिलों पर कब्ज़ा किया था, बल्कि देश भर के दर्शक इसके साथ जुड़ गए थे। फिल्म के हिंदी डब संस्करण को देश भर में अपार प्यार और सराहना मिली, जो मृणाल ठाकुर की अखिल भारतीय अपील को रेखांकित करती है। इसके बाद उनकी तेलुगु फिल्म “हाय नन्ना” को भी शानदार सफलता मिली। अब देखना है कि फैमिली स्टार का हिंदी वर्जन कब तक रिलीज होता है।

ये भी पढ़े: Salman Khan के घर पर फायरिंग करने वालों का Lawrence Bishnoi गैंग से कनेक्शन?, बाइक बरामद, पुलिस जांच में जुटी

ताज़ा ख़बरें