Leena Chandavarkar Rare Interview On Kishore Kumar: 60 और 70 के दशक में लीना चंदावरकर ने कई हिट फिल्मों में काम किया था और वो बहुत मशहूर थी। लीना ने फिर फिल्में छोड़ शादी कर अपनी घर बसा लिया था, लेकिन शादी के कुछ दिनों बाद ही उनके पहले पति की मौत हो गई। पति की मौत के बाद लीना अपने मायके आकर रहने लगी और फिल्मों में फिर से वापसी की। ऐसे ही एक फिल्म प्यार अजनबी है में काम करते वक्त किशोर कुमार को लीना पसंद आ गई और दोनों में मुलाकातें शुरू हो गई। ये मुलाकातें फिर प्यार में बदल गई और किशोर कुमार ने पहले लीना से कोर्ट मैरेज और बाद में शादी कर ली। फिर करीब शादी के सात साल बाद किशोर कुमार का दिल का दौरा पड़ने से जब निधन हुआ, तो लीना फिर से अकेली हो गई। किशोर कुमार के निधन के बाद वो बच्चों के पालन पोषण में अपनी जिंदगी लगा दी। लहरें से खास बातचीत में लीना ने अपने पति व सिंगर किशोर दा के बारे में कई बातें विस्तार से बताई थी।
लीना चंदावरकर ने इस बातचीत में बताया था कि किशोर दा बच्चों से बहुत प्यार करते थे। यहां तक कि जब उन्हे फिल्म की शूटिंग या गाने की रिकॉर्डिंग के वक्त कुछ भी खाने को मिलता था। तो वो उसे बच्चों के लिए ले आते थे। इसके अलावा जब उनसे किशोर कुमार के मजाकिया या दुर्लभ व्यक्तित्व के बारे में सवाल किया गया। तब उन्होने कहा कि बहुत से लोग उन्हे पागल कहते हैं और इससे किशोर कुमार खुश होते थे।
किशोर कुमार का एक किस्सा बयां करते हुए लीना ने इस वीडियो में आगे कहा कि एक बार उन्होने मुझसे पूछा कि लोग मेरे बारे में क्या बोलते हैं। पागल ना। तो तब किशोर दा उनके पीछे लगे रहे, जब उन्होने किशोर दा को पागल नहीं कह दिया। तो इस तरह से उनका व्यक्तित्व था। किशोर दा के बारे में लीना ने आगे कहा कि वो कभी गंभीर हो जाते थे और कभी एक दम अलग, बच्चों के साथ डरावनी फिल्में देखने बैठ जाया करते थे। लीना चंदावरकर के साथ ये अनदेखा इंटरव्यू आप लहरें पॉडकास्ट यूट्यूब चैनल पर देख सकते हैं। या फिर नीचे दिए गए लिंक को क्लिक भी कर सकते हैं। आपको बता दें कि लीना ने अपने समय के कई बड़े कलाकारों के साथ फिल्में की थी। इनमें महबूब की मेंहदी राजेश खन्ना के साथ और बैराग में वो दिलीप कुमार के साथ नजर आई थी। दोनों ही फिल्मों को लोगों ने खूब पसंद किया था।