Kamaal R. Khan’s Review of Hindustani 2: साउथ सिनेमा के मशहूर डायरेक्टर एस शंकर द्वारा निर्देशित कमल हासन की मोस्ट अवेटेड फिल्म हिंदुस्तानी 2 के रिव्यू और कमजोर बॉक्स ऑफिस रिपोर्ट्स के बाद सोशल मीडिया पर फिल्म को लेकर जबरदस्त ट्रोलिंग हो रही है। कमल हासन की इस फिल्म को मिले निगेटिव रिव्यू के बाद अब बॉलीवुड के मशहूर फिल्म क्रिटिव कमाल आर खान ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर इस फिल्म को लेकर अपनी प्रतिक्रिया जाहिर की है। कमाल आर खान ने एस शंकर की इस फिल्म को साल की सबसे बड़ी डिजास्टर फिल्म करार दिया है।
कमाल आर खान ने अपने आधिकारिक सोशल मीडिया हैंडल एक्स पर प्रतिक्रिया देते हुए लिखा है कि हिंदुस्तानी 2 इस साल की सबसे बड़ी डिजास्टर फिल्म साबित हुई है। जिसने शुक्रवार को रिलीज के दिन 1 करोड़, शनिवार को 1.15 करोड़ और 1.35 करोड़ नेट हिंदी के लिए कारोबार किया है। इस तरह से फिल्म ने रविवार तक कुल 3.50 करोड़ का बिजनेस तीन दिनों में किया है। करीब 500 करोड़ की लागत से बनी इस फिल्म के लिए ए शंकर सबसे खराब निर्देशक साबित हुए हैं और एस शंकर और कमल हासन दोनों ने मिलकर प्रोड्यूसर को लूट लिया है।
Film #Hindustani2 is one of the biggest disaster of the year. Weekend Nett business in Hindi.
— KRK (@kamaalrkhan) July 15, 2024
Friday- ₹1.00cr
Saturday- ₹1.15cr!
Sunday- ₹1.35cr.
Total- ₹3.50cr.
Film budget is ₹500cr. He @shankarshanmugh is the worst director. He and @ikamalhaasan looted the producers.
सोशल मीडिया पर कमाल आर खान के इस प्रतिक्रिया पर यूजर्स भी कमेंट्स कर रहे हैं। यूजर्स कहीं न कहीं कमाल आर खान से सहमत नजर आ रहे हैं। अधिकतर का मानना है कि हिंदुस्तानी 2 की लचर प्रदर्शन ने हिंदुस्तानी की लीगेसी खराब की है। इस फिल्म के खराब प्रदर्शन से कमल हासन और एस शंकर दोनों की छवि पर भी असर पड़ने वाला है। फिल्म का बॉक्स ऑफिस पर प्रदर्शन लगातार गिर रहा है। हिंदी,तमिल,तेलगू और ओवरसीज व वर्ल्डवाइड कुल मिलाकर करीब 100 करोड़ के आस पास की कमाई कर ली है। जो कि लागत से अभी काफी कम है।
पिछले शुक्रवार को ही कमल हासन की इस फिल्म के साथ ही अक्षय कुमार की सरफिरा भी रिलीज हुई है। हालाकि हिंदुस्तानी 2 की अपेक्षा सरफिरा के कहानी प्लॉट व अक्षय कुमार के परफॉर्मेंस की समीक्षकों ने काफी तारीफ की है, लेकिन सरफिरा भी बॉक्स ऑफिस पर बहुत अच्छा प्रदर्शन अभी तक नहीं कर पाई है।