Mother of the victim of the Hathras incident: हाथरस गैंगरेप कांड (Hathras Gangrape Incident) के बाद मामला बहुत ही गरम होता जा रहा है। पीड़िता को न्याय दिलाने के लिए लोग रोड पर भी प्रदर्शन करते नजर आ रहे है। सोशल मीडिया पर भी इस मामले को लेकर आग लगा हुआ है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक हालही में पीड़िता की मां का बयान सामने आया है। पीड़िता की मां ने रोते हुए अपना दर्द बया की और बताया कि हमारी बेटी को मिट्टी नहीं दी उनलोगों ने। आगे बात करते हुए उन्होंने ये भी बताया कि हमारी बहू पुलिसवालों (Police Constable) से गुहार लगाती रही कि हमें एक बार ननद का चेहरा देखने दो, लेकिन उन्होंने आखिरी बार चेहरा तक नहीं दिखाया।
अधिकारी ने कहा- पता नहीं तुम्हारे खाते में कितने पैसे गए?
पीड़िता की मां ने कहा कि एसआईटी टीम और दूसरे अधिकारी उनके घर आए तो उन्हें एक ही बात कह रहे थे, ‘तुम्हें पैसे मिल रहे हैं…अरे तुमको पैसे मिल रहे हैं…पता नहीं तुम्हारे खाते में कितने पैसे गए…मुझे नहीं पता…’ पीड़िता की मां ने कहा कि उन्हें नहीं पता उनके खाते में कितने पैसे आए हैं? उन्हें इंसाफ चाहिए।
पीड़िता की मां की मांग सुप्रीम कोर्ट के जज करें जांच
पीड़िता की मां ने कहा कि उन्हें नहीं पता कि प्रशासन ने इस मामले में किसको हटा दिया है। पीड़िता के परिवार ने कहा कि उन्हें सीबीआई जांच नहीं चाहिए। पीड़िता की एक रिश्तेदार ने कहा कि इस मामले की जांच सुप्रीम कोर्ट के एक जज को करनी चाहिए। उनकी निगरानी में जांच होनी चाहिए। पीड़िता की मां ने आगे कहा हमारी किसी राजनीतिक दल के लोगों से बात नहीं हुई है।
14 सितंबर वाले दिन पर सवाल करने पर पीड़िता की मां ने कहा- उस दिन हादसे के बाद वो घबराई हुई थीं। इसीलिए उन्होंने कहा था कि उनकी बेटी के साथ कुछ भी गलत नहीं हुआ है। उन्होंने ये भी कहा कि उनकी बेटी भी बहुत ज्यादा घबराई हुई थी। लोग बोल रहे थे कि यहां से जल्दी ले जाओ। आपको बता दे, पीड़िता की मां ने नार्को टेस्ट पर कहा कि उन्हें पता नहीं कि ये चीज होती क्या है, वे लोग नार्को टेस्ट नहीं करवाएंगे।
Mother of victim Hathras incident