Covid-19: हरियाणा के स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज को दी गई प्लाज्मा थैरेपी

कोरोना वायरस से संक्रमित हरियाणा के स्वास्थ्य मंत्री (Health Minister) अनिल विज (Anil Vij) के स्वास्थ्य से संबंधित महत्वपूर्ण पहलू सामान्य हैं और उन्हें प्लाज्मा थैरेपी दी जा रही है।

Anil Vij Plasma Therapy: देश भर में कोरोना वायरस (Coronavirus) का कहर अभी भी जारी है। वही अब कोरोना वायरस से संक्रमित हरियाणा के स्वास्थ्य मंत्री (Health Minister) अनिल विज (Anil Vij) के स्वास्थ्य से संबंधित महत्वपूर्ण पहलू सामान्य हैं और उन्हें प्लाज्मा थैरेपी दी जा रही है। रोहतक के पीजीआईएमएस अस्पताल की ओर से सोमवार को जारी चिकित्सा बुलेटिन में यह जानकारी दी।

पोस्ट ग्रेजुएट इंस्टिट्यूट ऑफ मेडिकल साइंस (पीजीआईएमसए) के निदेशक रोहतास यादव द्वारा गठित वरिष्ठ चिकित्सकों के एक विशेष चिकित्सा बोर्ड ने सोमवार को विज की जांच की। बुलेटिन में कहा गया है, ”अनिल विज ठीक हैं…और उनके स्वास्थ्य से संबंधित महत्वपूर्ण पहलू सामान्य हैं।” हालांकि इसमें कहा गया है कि मंत्री को बुखार है। उन्हें दिए जा रहे उपचार पर डॉक्टर अच्छी तरह नजर बनाए हुए हैं।

विज (67) पांच दिसंबर को कोरोना वायरस की चपेट में आ गए थे। विज ने कोविड-19 के खिलाफ देश में बने टीके कोवैक्सिन के तीसरे चरण के परीक्षण के दौरान टीके की एक खुराक 20 नवंबर को पहले स्वयंसेवक के तौर पर ली थी।

ये भी पढ़े: Kangana Ranaut ने Rajnath Singh से की मुलाकात, वायु सेना को फिल्म तेजस की स्क्रिप्ट दिखाई और कुछ परमिशन मांगी हैं

भारत समेत दुनिया भर के 191 देश कोरोना वायरस (Coronavirus) संक्रमण से प्रभावित हैं। दुनिया में अब तक सात करोड़ 22 लाख से ज्यादा लोग COVID-19 की चपेट में आ चुके हैं। करीब दो करोड़ 34 लाख एक्टिव केस हैं और चार करोड़ 72 लाख से ज्यादा लोग कोरोना से संक्रमित होने के बाद स्वस्थ हो चुके हैं। इस महामारी ने करीब एक साल में दुनिया भर में 16 लाख से अधिक लोगों की जान ले ली है। भारत में सोमवार को कोरोना वायरस संक्रमण के कुल मामलों की संख्या 98.84 लाख से अधिक हो गई। स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार देश में सोमवार को समाप्त 24 घंटों में 27,071 नए मामले सामने आए हैं। इसके बाद कुल संक्रमितों की संख्या 98,84,100 हो चुकी है। वहीं इस दौरान 336 लोगों की मौत हो गई है। अब तक कुल मृतकों की संख्या 1,43,355 हो गई है. ठीक होने वाले मरीजों की संख्या 93,88,159 हो चुकी है। देश में कोरोना वायरस से संक्रमित 3,52,586 लोगों का इलाज चल रहा है।

ताज़ा ख़बरें