UP के सीएम योगी की इन तीन जिलों पर है नजर, कहा- इन तीन जिलों पर विशेष रणनीति बनाई जाए

Coronavirus Latest Updates In Uttar Pradesh: देशभर में कोरोना वायरस (Coronavirus) लगातार पैर पसारता जा रहा है। इस बीच देश के हर शहर के सीएम, अपने शहर को इस बीमारी से बचाए रखने के लिए अलग-अलग उपाय कर रहे है।

Coronavirus Latest Updates In Uttar Pradesh: देशभर में कोरोना वायरस (Coronavirus) लगातार पैर पसारता जा रहा है। इस बीच देश के हर शहर के सीएम, अपने शहर को इस बीमारी से बचाए रखने के लिए अलग-अलग उपाय कर रहे है। वही हालही में, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री (Chief Minister of Uttar Pradesh) योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) ने जनपद लखनऊ , कानपुर नगर और मेरठ में coronavirus के सम्बन्ध में विशेष रणनीति (Special strategy) बनाकर कार्रवाई किए जाने के निर्देश दिए हैं।

बता दे, CM ने सोमवार को अपने सरकारी आवास पर आहूत एक उच्चस्तरीय बैठक (High level meeting) में अनलॉक व्यवस्था की समीक्षा कर रहे थे। उन्होंने कहा कि टेस्टिंग और सर्विलांस जितना सुदृढ़ होगा, कोरोना के प्रसार को रोकने में उतनी ही अधिक सफलता मिलेगी।

सीएम योगी ने मुख्य सचिव को निर्देश दिए कि माइक्रो कन्टेनमेन्ट जोन (Micro Containment Zone), टेस्टिंग और सर्विलांस (Testing and surveillance) के सम्बन्ध में निरन्तर फीडबैक लेते हुए उचित कार्रवाई करें। कोविड की रोकथाम के लिए लखनऊ, कानपुर नगर व मेरठ के लिए विशेष रणनीति बनाई जानी चाहिए।

Coronavirus Latest Updates In Uttar Pradesh

फोकस्ड टेस्टिंग पर दिया जोर

उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश में कोरोना संक्रमण की दर को नियंत्रित करने में सफलता मिली है। पिछले एक सप्ताह में सक्रिय कोरोना के मामलों की संख्या में काफी कमी आई है, यह एक अच्छा संकेत है और ये दर्शाता है कि राज्य सरकार की कोविड-19 के प्रति अपनाई गई रणनीति कारगर रही है। कोविड-19 नियंत्रण सम्बन्धी कार्य सक्रियता के साथ निरन्तर जारी रखें जाएं। उन्होंने फोकस्ड टेस्टिंग किए जाने पर बल देते हुए कहा कि कोविड बेड्स की संख्या में बढ़ोतरी सुनिश्चित की जाए।

आने वाले त्योहारों के लिए सुरक्षित तैयारी

CM योगी ने कहा कि आने वाले त्योहारों के दृष्टिगत कोविड-19 के सम्बन्ध में पूरी सतर्कता व बचाव के उपाय अपनाते हुए कार्य संचालित किए जाएं। महत्वपूर्ण चौराहों व स्थानों पर पब्लिक एड्रेस सिस्टम के माध्यम से कोविड-19 के सम्बन्ध में जागरूकता फैलाने का काम प्रभावी रूप से किया जाए। निगरानी समितियों को कार्यशील रखा जाए। कोविड हेल्प डेस्क सभी अस्पतालों, औद्योगिक इकाइयों, सरकारी कार्यालयों में निरन्तर कार्यशील रहें। प्रत्येक जनपद में इंटीग्रेटेड कमांड एण्ड कन्ट्रोल सेन्टर को सुदृढ़ करते हुए, उन्हें प्रभावी ढंग से संचालित किया जाए।

कोरोनावायरस की कुल संख्या

बता दे, देश भर में कोरोना वायरस से संक्रमितियों की संख्या 60 लाख के पार हो चुकी है। जिसमे 95 हजार से ज्यादा मौत, 50 लाख लोग ठीक भी हुए हैं।

ताज़ा ख़बरें