Scam Director Hansal Mehta की बेटी का Aadhar बनने में हो रही है दिक्कत, फिल्म मेकर ने सोशल मीडिया पर शेयर किया दर्द

स्कैम 1992 के डायरेक्टर हंसल मेहता ने अपनी बेटी का आधार कार्ड न बनने को लेकर आ रही दिक्कतों को अपने सोशल मीडिया पर रखा है और अधिकारियों पर परेशान करने का आरोप लगाया है

Hansal Mehta On Daughter’s Aadhaar Issue: हिंदी सिनेमा के आज के दौर के फिल्म मेकर्स में एक हंसल मेहता अक्सर सोशल मीडिया पर अपनी आवाज़ बुलंद करते रहते हैं। इस बार मामला उनकी बेटी का है, तो सोशल मीडिया पर लोग उन्हे ट्रोल भी कर रहे हैं। दरअसर स्कैम 1992 डायरेक्टर हंसल मेहता ने सोशल मीडिया हैंडल एक्स पर अपनी बेटी को लेकर दर्द बयां करते हुए लिखा है अधिकारी उनकी बेटी को साइन और स्टैंप के नाम पर हैरेस कर रहे हैं।

Hansal Mehta ने अपने आधिकारिक सोशल मीडिया हैंडल एक्स पर अपना दर्द बयां करते हुए लिखा है कि मेरी बेटी पिछले 3 हफ्तों से आधार कार्ड के लिए आधार कार्यालय में आवेदन करने की कोशिश कर रही है। वह बारिश के इस मौसम में बरसात का सामना करते हुए अंधेरी ईस्ट के आधार कार्ड कार्यालय तक जाती है। वह वहां समय पर जल्दी पहुंच जाती है और वहां के वरिष्ठ अधिकारी उसे किसी न किसी बहाने से वापस भेज देते हैं। कहते हैं इस पर साइन करवाओ, यह डॉक्यूमेंट ले लो, स्टाम्प सही जगह पर नहीं लगा है। आज तुम्हारा अपॉइंटमेंट नहीं है और मैं एक हफ्ते की छुट्टी पर हूं वगैरह वगैरह बोलते हैं।यह बहुत ही तकलीफ देने वाली बात है। मैं इसे हैरेसमेंट से कम नहीं मानता हूं।

हंसल मेहता के इस ट्विट पर यूजर्स आपस में ही भिड़ गए हैं। कुछ सरकारी अधिकारियों को ट्रोल कर रहे हैं। तो कुछ उल्टा फिल्म मेकर हंसल मेहता को निशाना बना रहे हैं। कुछ की प्रतिकियाओं का जवाब भी हंसल मेहता ने बड़ी ही शालीनता के साथ दिया है। एक ने लिखा है कि उसे दस्तावेजों का अनुपालन करने की आवश्यकता है! यहां कोई स्कैम का मामला नहीं है मेहता जी। यूजर के इस कमेंट पर हंसल ने जवाब भी दिया है। उन्होने कहा कि वाकई? सरकारी अधिकारी से अपना स्टैंप थोड़ा ऊपर रखवाना अनुपालन पैरामीटर है? यह बकवास बंद करो। हंसल मेहता के इस ट्विट का जवाब भी आधार ने दे दिया है।

एक अन्य ने लिखा है कि भ्रष्ट पारिस्थितिकी तंत्र के कारण आम आदमी का जीवन हमेशा बोझिल होता है, लेकिन आप एक शक्तिशाली व्यक्ति हैं, आपको नहीं पता कि यहां क्या समस्या है। इस पर फिल्म मेकर ने जवाब देते हुए लिखा है कि आपकी जानकारी के लिए बता दूं कि मैं एक शक्तिशाली व्यक्ति नहीं हूं। मैं इस देश का एक आम मध्यम वर्गीय नागरिक हूं। मैं बेहतर व्यवहार का हकदार हूं। इसी तरह के कई और कमेंट्स इस पोस्ट पर आए हुए हैं। जो वायरल हो गए हैं।

ये भी पढ़े: Arjun Rampal ने पहली बार बयां किया तलाक का दर्द, बोले शादी महज कागज़ का टुकड़ा है, SRK को लेकर बोल दी बड़ी बात

Latest Posts

ये भी पढ़ें