Dev Anand ने Romancing With Life की लॉन्चिंग पर मीडिया से की थी मजे़दार बातें, बोले थे अगर लाइफ में रिस्क नहीं तो जीने में मजा नहीं…

देव आनंद हिंदी सिनेमा के सबसे कामयाब व सदाबहार कलाकारों में से एक हैं। अपनी आत्मकथा रोमांसिंग विथ लाइफ की लॉन्चिंग पर मीडिया से काफी रोचक बातें की थी

Dev Anand’s Press Meet At The Launch Of His Autobiography: हिंदी सिनेमा में देव आनंद को सदाबहार हीरो के तौर पर जाना जाता है। 1946 में फिल्म हम एक हैं से अपने फिल्मी करियर की शुरूआत करने वाले देव आनंद ने आगे चलकर हिंदी सिनेमा को कई कल्ट क्लासिक फिल्में दी और अपने आपको एक रोमांटिक हीरो के तौर पर स्थापित किया। देव आनंद के जमाने में दिलीप कुमार और राजकपूर की तिकड़ी एक साथ फिल्मों में आगे बढ़ रही थी और तीनों की ही फिल्में हमें अलग अलग विधा में इंटरटेन कर रही थी एक ट्रेजिड़ी किंग, तो दूसरा शो मैन बना तो वहीं देव आनंद के नाम के आगे सदाबहार हीरो का टैग लग गया।

एक तरफ जहां परदे पर देव आनंद की इमेज रोमांटिक हीरो की थी। वहीं असल जिंदगी में भी देव साहब काफी रोमांटिक थे। उन्हे गायिका व एक्ट्रेस सुरैया से प्यार हो गया था। दोनों एक दूसरे को बेइंतिहा प्यार करते थे। पर किस्मत और अलग अलग धर्म की दीवार ने इन्हे एक न होने दिया। बाद में देव आनंद ने कल्पना कार्तिक से शादी कर अपना घर बसा लिया था। सुरैया के अलावा कहते हैं देव साहब को जीनत अमान से भी लगाव हो गया था। देव साहब ने अपनी लाइफ के कई अनसुने पहलुओं और लव लाइफ को एक किताब में वर्णित किया है। जिसका नाम रोमांसिंग विथ लाइफ है। ये देव आनंद की ऑटो बायोग्राफी है। जिसमें देव साहब के जीवन के कई अनछुए पहलुओ से आप दो चार होंगे।

देव साहब ने अपनी इस ऑटो बायोग्राफी रोमांसिंग विथ लाइफ की लॉन्चिंग के मौके पर एक प्रेस मीट बुलाई थी। जिसमें उन्होने मीडिया के सवालों का जवाब बड़ी ही चतुराई से दिया था। देव साहब से जब ये पूछा गया था कि अब आप फिल्मों के लिए इतना रिस्क क्यों लेते हैं। तब देव साहब ने बड़ी ही हाजिर जवाबी का परिचय देते हुए कहा कि अगर आपने रिस्क के बारें में सोचा है, तो आपको जीने में मजा नहीं आ रहा है।

इसी इंटरव्यू देव आनंद ने अपनी आने वाली फिल्मों चार्जशीट, मिस्टर प्राइम मिनिस्टर आदि की बातें भी थी। इस इंटरव्यू को आप पूरा देखने के लिए लहरें पोडकास्ट यूट्यूब चैनल जा सकते हैं। इसके अलावा डेली मोशन के इस लिंक को क्लिक कर देख सकते हैं। रोमांसिंग विथ लाइफ में देव साहब के जीवन से जुड़ी हर छोटी बड़ी बातें आप जान सकते हैं।

ये भी पढे़: Shammi Kapoor से शादी की अफवाहों पर Asha Parekh ने पहली बार किया रिएक्ट, बोली Shatrughan Sinha के विवादित बयानों से उन्हे पहुंचा था…

Latest Posts

ये भी पढ़ें