Deepika Padukone के नये लुक ने सोशल मीडिया पर मचाई हलचल, Ranveer Singh ने अपने आपको रिएक्ट करने से नहीं रोक पाए! बोले हे प्रभु… मुझ पर दया करो

बॉलीवुड की आइकॉन और ग्लोबल सेंसेशन दीपिका पादुकोण ने पेरिस फैशन वीक में लुई विटॉन के शो में अपनी शानदार मौजूदगी दर्ज कराई है

Deepika Padukone Glamorous Paris Snap: बॉलीवुड की आइकॉन और ग्लोबल सेंसेशन दीपिका पादुकोण ने पेरिस फैशन वीक में लुई विटॉन के शो में अपनी शानदार मौजूदगी दर्ज कराई है। लुई विटॉन की ग्लोबल ब्रांड एंबेसडर होने के नाते, दीपिका ने इस लग्जरी ब्रांड के एक्सक्लूसिव आउटफिट में जबरदस्त एलीगेंस और सोफिस्टिकेशन बिखेरा। आइफेल टावर के बैकड्रॉप में दीपिका का यह लुक किसी क्लासिक फैशन स्टेटमेंट से कम नहीं था। उन्होंने व्हाइट ओवरसाइज़्ड कोट के साथ ब्लैक हील्स और ग्लव्स पहने, बालों को खूबसूरती से स्कार्फ से बांधा और अपने लुक को रेट्रो टच देते हुए क्लासिक रेड लिपस्टिक से कंप्लीट किया।

दीपिका पादुकोण पेरिस के फेमस लूवर पैलेस के द कूर कैरे डू लूवर में लुई विटॉन के शो में शिरकत कर रही हैं। ये सिर्फ कोई फैशन इवेंट नहीं, बल्कि इंडिया के ग्लोबल लेवल पर बढ़ते दबदबे की एक और मिसाल है। लुई विटॉन और कार्टियर जैसे बड़े इंटरनेशनल लग्जरी ब्रांड्स की पहली इंडियन एंबेसडर बनकर, दीपिका ने न सिर्फ अपने लिए बल्कि आने वाले टाइम में बाकी इंडियन सेलेब्स के लिए भी नए रास्ते खोल दिए हैं। अपने क्लासिक और विंटेज टच वाले लुक में दीपिका फिर से छा गई हैं। हमेशा की तरह इस बार भी उनका ग्लोबल अपीयरेंस कुछ खास रहा, जहां उन्होंने एलिगेंस और ग्रेस का ऐसा कॉम्बिनेशन दिखाया कि हर कोई बस देखता रह गया।

लुई विटॉन की ग्लोबल एंबेसडर के तौर पर दीपिका पादुकोण फैशन वर्ल्ड में जबरदस्त सुर्खियां बटोर रही हैं। हाल ही में वह दुबई में कार्टियर के 25वें एनिवर्सरी सेलिब्रेशन में ब्लैक ब्यूटी के रूप में नजर आई थीं, उसके बाद अबू धाबी में फोर्ब्स समिट में उन्होंने गोल्डन गर्ल बनकर सभी को चौंका दिया। लुई विटॉन की पहली भारतीय हाउस एंबेसडर बनने का यह सफर उनके करियर का एक बड़ा माइलस्टोन है, जो उनके ग्लोबल इम्पैक्ट को और मजबूत करता है। उनका यह लुक आते ही सोशल मीडिया पर धमाल मचा रहा है। फैंस उनकी तारीफों के पुल बांध रहे हैं और उन्हें “होली आइकॉनिक क्वीन!!”, “दीपिका से नजरें नहीं हट रहीं, वो कमाल की लग रही हैं”, “ये औरत सच में किसी विज़न जैसी है”, और “अब एफिल टावर को टक्कर मिल गई, कौन ज्यादा खूबसूरत है?” जैसे कमेंट्स कर रहे हैं। दीपिका का हर लुक उनके स्टाइल और एलीगेंस का एक नया स्टैंडर्ड सेट कर रहा है!

माँ बनने की खूबसूरत जर्नी एंजॉय करने के साथ ही दीपिका पादुकोण ग्लोबल प्लेटफॉर्म्स पर भारत का दमदार प्रतिनिधित्व कर रही हैं। उनकी गैरमौजूदगी को फैंस ने जरूर महसूस किया, लेकिन अब वह लगातार अपने पावरफुल और स्टनिंग अपीयरेंस से सभी को चौंका रही हैं। पेरिस फैशन वीक में लुई विटॉन के लिए उनकी मौजूदगी ने एक बार फिर साबित कर दिया कि वह सिर्फ फैशन आइकॉन ही नहीं, बल्कि भारतीय सिनेमा की ग्लोबल एंबेसडर भी हैं।

ये भी पढ़े: Govinda ने खुलासा किया कि Bollywood ने एकबार उन के खिलाफ साजिश रची थी, ‘वे मुझे हटाना चाहते थे’

Latest Posts

ये भी पढ़ें