Biwi No.1 के 25 साल: Govinda ने Sushmita Sen की वजह से ठुकराई थी फिल्म?, Salman Khan नहीं थे पहली पसंद

28 मई 1999 को रिलीज हुई फिल्म बीवी नं.1 के 25 साल पूरे हो गए हैं। कहते हैं कि पहले इस फिल्म के लिए डेविड धवन ने गोविंदा को साइन किया था

Biwi No.1 Completes 25 Years: 90 के दशक में फिल्म अभिनेता गोविंदा निर्देशक डेविड धवन की फिल्मों का अनिवार्य हिस्सा होते थे। डेविड के साथ गोविंदा ने हीरो नं.1,कुली नं.1,अनाड़ी नं.1 व ऑन्टी नं.1 जैसी कई नंबर वन टाइटल की फिल्मों में काम किया था और सब की सब हिट फिल्में थी। इन फिल्मों में करिश्मा कपूर गोविंदा की हीरोइन हुआ करती थी। इसी कड़ी में जब डेविड धवन ने बीवी नं.1 फिल्म बनाने का प्लान बनाया तो उन्होने गोविंदा और करिश्मा कपूर को ध्यान में रखकर ही फिल्म की कहानी को लिखा था लेकिन गोविंदा ने इस फिल्म में काम करने से इनकार कर दिया था। कुछ रिपोर्ट्स की माने तो, गोविंदा ने सुष्मिता सेन की वजह से फिल्म छोड़ी थी। तो कुछ रिपोर्ट्स में गोविंदा के एक बयान का हवाला दिया गया था कि उनका रोल उन्हे पसंद नहीं आया है। ऐसे रोल वो पहले कर चुके हैं।

कहते हैं कि गोविंदा ने उस समय डेविड धवन को मना कर दिया था, जो उन्हे 90 के दशक में अपनी फिल्मों के जरिए शोहरत की बुलंदी पर ले गए थे। जानकारी के मुताबिक गोविंदा ने प्रोड्यूसर वासु भगनानी को साइनिंग अमाउंट लौटा दिया था क्योंकि वो सुष्मिता को बाहर करने के लिए तैयार नहीं थे। बाद में गोविंदा ने रोल के लिए सलमान खान को कास्ट किया गया। 28 मई 1999 को रिलीज बीवी नं.1 फिल्म के अब 25 साल हो गए हैं। तो चलिए इस मौके पर जानते हैं इस फिल्म से जुड़े कुछ रोचक जानकारी आपसे साझा करते हैं। अभी हाल ही में मनीषा कोईराला ने अपने एक इंटरव्यू में बताया था कि उन्होने एक दौर में बीवी नं.1,जुबैदा,दिल तो पागल और राजा हिंदुस्तानी जैसी फिल्में रिजेक्ट की थी। ऐसे में इसका सबसे ज्यादा फायदा करिश्मा कपूर को मिला और उन्होने बीवी नं.1,राजा हिंदुस्तानी और जुबैदा जैसी फिल्में करके कामयाबी हासिल की।

अनिल कपूर ने इस फिल्म में सलमान खान के शुभचिंतक का रोल किया है। तो वहीं अनिल कपूर की वाइफ के रोल में तब्बू लोगों को काफी पसंद आई थी। जानकारी की माने तो पहले इस रोल के लिए संजय दत्त व एक्ट्रेस रंभा को लेना चाहते थे, लेकिन बाद में अनिल कपूर और तब्बू को कास्ट किया। फिल्म में सलमान खान,करिश्मा कपूर,सुष्मिता सेन,तब्बू और यहां तक कि अनिल कपूर के रोल को लोगों खूब पसंद किया और फिल्म हिट हो गई थी। इस फिल्म के गानों को भी दर्शकों ने खूब पसंद किए थे और अब इसे लोग सुनना पसंद करते हैं।

फिल्म को लेकर हुए एक प्रेस कांफ्रेंस में जब डेविड धवन से गोविंदा को न लेने पर एक पत्रकार ने सवाल पूछा था, तो इस डेविड काफी नाराज हो गए थे। पत्रकार के सवाल के जवाब में तब डेविड ने कहा था कि गोविंदा को फिल्म में न लेना गलत नहीं है। फिल्म देखने के बाद आप कहीं भी जाएंगे,घर वापस आ जाएंगे। फिल्म ने रिलीज के बाद करीब 50 करोड़ का कारोबार बॉक्स ऑफिस पर किया था।

ये भी पढ़े: Pushpa 2 The Rule: Angaaron Song रिलीज होते ही हुआ वायरल, Rashmika Mandanna और Allu Arjun का दिखा रोमांटिक अंदाज़

Latest Posts

ये भी पढ़ें