Shammi Kapoor से शादी की अफवाहों पर Asha Parekh ने पहली बार किया रिएक्ट, बोली Shatrughan Sinha के विवादित बयानों से उन्हे पहुंचा था नुकसान

60 और 70 के दशक की मशहूर एक्ट्रेस आशा पारेख को हिंदी सिनेमा में हिट गर्ल के रूप में जाना जाता है। एक्ट्रेस ने हाल ही में एक इंटरव्यू दिया है जिसमें उन्होने अपने और अपनी शादी की अफवाहों को लेकर पहली बार रिएक्ट किया है

Asha Parekh Opens Up About Shammi Kapoor & Marriage Rumors: हिंदी सिनेमा में 60 और 70 के दशक की मशहूर अदाकारा रही आशा पारेख ने अपने चाहने वालों को कई शानदार फिल्में दी हैं। आशा हालाकि बचपन से ही बाल कलाकार के तौर पर फिल्मों में काम कर रही थी लेकिन जब उन्होने विजय भट्ट की फिल्म गूंज उठी शहनाई में काम करना शुरू किया, तो कुछ दिनों बाद उन्हे डायरेक्टर ने फिल्म से ये कहकर निकाल दिया था कि तुम में हीरोइन बनने के गुण नहीं हैं। बाद में उसी फिल्म में अमीता को साइन किया था और कुछ ही दिनों बाद आशा पारेख को नासिर हुसैन का साथ मिला। नासिर ने शम्मी कपूर के अपोजिट आशा पारेख को अपनी फिल्म दिल देके देखो में साइन किया। फिल्म चल निकली और आशा पारेख देखते ही देखते हिट गर्ल बन गई।

अपने करियर में आशा पारेख ने यूं तो कई बड़े सुपरस्टार्स के साथ ब्लॉकबस्टर फिल्में दी थी पर शम्मी कपूर के साथ उनका रिश्ता थोड़ा अलग था। एक तो पहली फिल्म में वो शम्मी कपूर के अपोजिट थी और बाद में तीसरी मंजिल और पगला कहीं का जैसी सफलतम फिल्मों में काम किया था। ये फिल्में हिंदी सिनेमा की कल्ट क्लासिक फिल्मों में से एक हैं। आशा पारेख और शम्मी कपूर, दोनों ने अपने कई इंटरव्यूज में ये स्वीकार किया था कि आशा पारेख शम्मी कपूर को चाचा कहकर बुलाती थी और शम्मी भी आशा के साथ काफी मजाक किया करते थे।

आशा पारेख हाल ही में अभिनेता अरबाज खान के शो में नजर आई, जिसमें एक्ट्रेस से जब अरबाज खान ने शम्मी कपूर के साथ शादी की अफवाहों पर सवाल किया, तो आशा पारेख ने कहा कि ये शम्मी कपूर ने खुद ही फैलाई थी कि मेरी उनके साथ शादी हो गई है। आशा ने ये भी कहा कि वो उन्हे चाचा कहकर बुलाती थी और दोनों के बीच काफी अच्छी बॉन्डिंग थी। द इनविंसिबिल्स सीजन 2 शो के इस एपिसोड का प्रसारण यूट्यूब चैनल बॉलीवुड बबल पर देख सकते हैं। अरबाज खान ने भी इस शो के प्रोमोज को अपने सोशल मीडिया हैंडल इंस्टाग्राम पर शेयर किया है।

इसी प्रोमो में आशा पारेख ने अपने और शत्रुघ्न सिन्हा के बीच विवाद को लेकर भी अपनी राय रखी है। आशा ने बताया कि शॉटगन ने उनके खिलाफ कई अपमानजनक बयान दिए थे। जिससे उनकी छवि को काफी नुकसान हुआ था। आशा ने जोर देकर ये भी कहा कि इससे उनकी छवि पर असल पड़ा था। शॉटगन के साथ इस विवाद के बाद उनसे कोई खास रिश्ता नहीं रहा। वो अक्सर सेट पर दादागिरी करते थे। आशा पारेश ने फिल्म कालिया के बाद से ही फिल्मों में काम करना कम कर दिया था। उसके बाद वो टीवी पर बिजी हो गई थी और इस समय आशा कई सामाजिक कार्यों से जुड़ी हुई हैं।

ये भी पढ़े: Phir Aayi Hasseen Dillruba के रिलीज डेट का खुलासा, अगस्त महीने की इस तारीख़ को टपकेगा मानसूनी खून

Latest Posts

ये भी पढ़ें