Arjun Rampal ने पहली बार बयां किया तलाक का दर्द, बोले शादी महज कागज़ का टुकड़ा है, SRK को लेकर बोल दी बड़ी बात

ओम शांति ओम एक्टर अर्जुन रामपाल ने हाल ही में दिए एक इंटरव्यू में वाइफ के साथ हुए तलाक का दर्द बयां किया है और ये भी बताया है कि ऐसा क्यों हुआ

Arjun Rampal Speaks Out About His Divorce: फिल्म अभिनेता अर्जुन रामपाल अपने शानदार अभिनय के लिए जाने जाते हैं। अपने अभिनय पारी शुरू करने से पहले अर्जुन रामपाल एक सफल मॉडल रहे हैं और एक्टर फिल्मी गॉसिप्स के अलावा अपनी निजी जिंदगी को लेकर भी हमेशा चर्चा में रहते हैं। हाल ही में अभिनेता अर्जुन रामपाल ने एक पोडकास्ट शो में हिस्सा लिया है। जिसमें एक्टर ने अपने करियर,शादी और वाइफ से तलाक पर विस्तार से बातें की है। इसी पोडकास्ट में अभिनेता ने बॉलीवुड के किंग शाहरुख खान की जमकर तारीफ की है।

Arjun Rampal ने अपनी शादी और फिर तलाक पर बात करते हुए द रणवीर शो में बताया कि जब वो 24 साल के थे, तभी उनकी शादी हो गई थी। एक्टर ने कहा कि ये बहुत जल्दी था। जिसकी वजह से उन्हे परिपक्व होने में समय लग गया। एक्टर ने ये भी कहा कि पुरूष महिलाओं की तुलना में देर से मेच्योर होते हैं। ऐसे में अगर आप शादी में सफल होना चाहते हैं, तो आपको इंतजार करना पड़ेगा। अभिनेता ने कहा कि जब वो पूर्व पत्नी मेहर जेसिया से तलाक ले रहे थे, तब वो समय काफी मुश्किल था। क्योंकि दोनों बेटियां भी मां के लिए परेशान थी।

एक्टर ने आगे कहा कि किसी भी व्यक्ति के लिए तलाक सबसे कठिन होता है। आपको लगता है कि आप शुरू में आजाद हो गए हैं, लेकिन घर में काफी अकेला महसूस होता है। अपनी शादी को टूटने के पीछे अभिनेता अपने आप को जिम्मेदार मानते हैं। उनका मानना है कि शादी महज एक कागज का टुकड़ा है। आपको बता दें कि अर्जुन रामपाल ने मेहर जेसिया से मॉडलिंग के दौरान ही लव मैरेज की थी। ये शादी 1998 में हुई थी। शादी के 21 साल बाद 2019 में दोनों का तलाक हो गया था।

अभिनेता फिलहाल अपने गर्लफ्रेंड गैब्रिएला के साथ बिना शादी किए रहते हैं। गैब्रिएला से अर्जुन को दो बच्चे हुए हैं। इसे लेकर भी अर्जुन रामपाल को समाज और सोशल मीडिया पर काफी ट्रोलिंग सहना पड़ा था। अपने इसी इंटरव्यू में एक्टर ने बॉलीवुड के किंग शाहरुख खान की जमकर तारीफ की है। एक्टर के मुताबिक शाहरुख खान से पहली मुलाकात उनकी पूर्व पत्नी मेहर की वजह से हुई थी। मेहर शाहरुख की वाइफ गौरी की अच्छी दोस्त हैं और इसलिए किंग खान से मुलाकात हुई थी। पहली मुलाकात काफी अच्छे से हुई थी।

ये भी पढ़े: जानिए एक्ट्रेस Deepti Naval के इजराइल और हमास युद्ध के बीच किया क्रिप्टिक पोस्ट क्यों हो गया वायरल, क्या कह रही है इस बच्ची…

Latest Posts

ये भी पढ़ें