Janmashtami 2022 : भगवान कृष्ण का किरदार निभाकर यह एक्टर्स हुए फेमस

Actors Who Played Lord Krishna : श्री कृष्ण जन्माष्टमी के मौके पर जानिए टेलीविजन के उन एक्टर्स के बारे में जिन्होंने श्री कृष्ण का किरदार निभाकर हर किसी के दिल में अपनी अलग जगह बना ली, पढ़ें पूरी रिपोर्ट।

Actors Who Played Lord Krishna : पूरे देश भर में 18 अगस्त को जन्माष्टमी (Janmashtami) का त्यौहार धूमधाम से मनाया जा रहा है। वैसे जन्माष्टमी को फिल्में और सीरियल्स में भी बेहद भव्य अंदाज में दिखाया जाता है। तो वही कई एक्टर्स ने सीरियल में श्री कृष्ण का किरदार निभाकर लोकप्रियता हासिल की है। आइए आज इस रिपोर्ट में हम बताएंगे उन एक्टर्स के बारे में जो श्री कृष्ण का किरदार निभाकर हर घर में स्टार बन गए हैं। 

सुमेध मुदगलकर (Sumedh Mudgalkar)

साल 2018 में प्रसारित होने वाले सीरियल ‘राधा कृष्ण’ में कृष्ण की भूमिका निभाकर सुमेध हर घर में काफी पॉपुलर हो गए। 

राजेश श्रींगारपुरे (Rajesh Shringarpure)

टीवी एक्टर राजेश ने साल 2004 में शो ‘सारथी’ में श्री कृष्ण की भूमिका निभाकर दर्शकों का दिल जीत लिया था। आपको बता दें कि इस शो में वर्तमान दुनिया को महाभारत के काल से जोड़कर प्रस्तुत किया गया था।

नितीश भारद्वाज (Nitish Bhardwaj)

1998 में प्रसारित हुई बीआर चोपड़ा की क्लासिकल टेलिविजन सीरीज ‘महाभारत’ में श्री कृष्ण का किरदार निभाने वाले एक्टर नितीश भारद्वाज को काफी पसंद किया गया था। आपको बता दें कि महेश 23 साल की उम्र में भगवान कृष्ण का किरदार निभाकर नीतीश रातो रात स्टार बन गए थे।

स्वप्निल जोशी (Swapnil Joshi)

साल 1993 में प्रसारित हुए सीरियल ‘श्री कृष्णा’ में कृष्ण के किशोरावस्था का किरदार निभाकर स्वप्निल जोशी को हर घर में एक नई पहचान मिली।

सौरभ राज जैन (Sourabh Raaj Jain)

2013 में आए सीरियल महाभारत में श्री कृष्ण की भूमिका निभाकर टीवी एक्टर सौरभ राज जैन को काफी पापुलैरिटी मिली। इस शो में श्री कृष्ण के किरदार में सौरभ राज जैन को दर्शकों द्वारा काफी पसंद किया गया।

यह भी पढ़ें : टॉप एक्ट्रेस Rashami Desai की पहली सैलरी थी इतनी, आज कमाती है लाखों रुपए

ताज़ा ख़बरें