Sony Tv के इंडियन आइडल सीजन 12 के कंटेस्टेंट निहाल तौरो और दानिश मोहम्मद बन गए प्रकृति प्रेमी

निहाल और दानिश ने पौधे लगाने, प्लास्टिक से दूर रहने और हर संभव तरीके से प्रकृति के लिए अपना योगदान देने की जिम्मेदारी ली है।

Indian Idol Season 12 contestant: बागवानी करने की सबसे खास बात यह है कि इससे न सिर्फ शरीर को बल्कि मन को भी सुकून मिलता है, और सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविजन (Sony Entertainment Television) के इंडियन आइडल 12 (Indian Idol 12) के कंटेस्टेंट्स निहाल तौरो (Nihal Tauro) और दानिश मोहम्मद (Danish Mohammad) इस बात को भलीभांति जानते और मानते हैं। दोनों स्वघोषित प्रकृति प्रेमी हैं।

निहाल और दानिश ने पौधे लगाने, प्लास्टिक से दूर रहने और हर संभव तरीके से प्रकृति के लिए अपना योगदान देने की जिम्मेदारी ली है। दोनों कंटेस्टेंट्स मानते हैं कि प्रकृति उन्हें सुकून देती है और उन्हें उनकी सिंगिंग पर ध्यान देने में मदद करती है।

ये भी पढ़े: Neha Kakkar ने अपने नए पंजाबी गाने पर की भांगड़ा, पति Rohanpreet ने की इस ख़ास अंदाज में तारीफ, देखें VIDEO

इस बारे में बताते हुए निहाल तौरो कहते हैं, “मैं मैंगलोर का रहने वाला हूं और वहां बहुत हरियाली है। एक सच्चा प्रकृति प्रेमी होने के नाते पौधे लगाना मेरी साइड हॉबी है। इसलिए मैंने और दानिश ने सोचा कि क्यों ना हम अपने आसपास पेड़ लगाना शुरु कर दें! इसके बाद हमने अपने होटल लॉन के अंदर और इसके आसपास पेड़ लगाने का फैसला किया। मुझे पौधारोपण करने में बहुत मजा आता है, क्योंकि इससे मेरा तनाव दूर होता है और मुझे चीजों पर बेहतर ढंग से ध्यान दे पाता हूं। दानिश के साथ मिलकर नए पौधे लगाना बड़ा मजेदार अनुभव था और हमने इसका खूब मजा लिया। हम आगे भी अपने आसपास हरियाली फैलाने का प्रयास जारी रखेंगे।”

सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविजन के सीजन 12 का आगामी वीकेंड एपिसोड बॉयज़ वर्सेस गर्ल्स होगा। इसे अनु मलिक और गीतकार मनोज मुंतशिर जज करेंगे और आदित्य नारायण इस शो को होस्ट करेंगे। तो आप भी मस्ती और हंसी-मजाक से भरपूर एक संगीतमय सफर के लिए तैयार हो जाइए।

ताज़ा ख़बरें