Yuvika Chaudhary के खिलाफ दर्ज हुआ गैर जमानती धाराओं के तहत FIR, जल्द हो सकती है गिरफ्तारी

युविका चौधरी (Yuvika Chaudhary) के खिलाफ हांसी पुलिस ने अनुसूचित जाति व जनजाति अत्याचार अधिनियम (Tribes Atrocities Act) के तहत एक FIR दर्ज की है।

FIR lodged against Yuvika Chaudhary: टीवी इंडस्ट्री की पॉपुलर एक्ट्रेस युविका चौधरी (Yuvika Chaudhary) सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती है। जिनके वीडियोज और फोटोज सोशल मीडिया पर खूब वायरल भी होते है। हालही में एक्ट्रेस अपने एक वीडियो में जातिसूचक शब्दों का इस्तेमाल कर बुरी फंस गई हैं। उनके खिलाफ हांसी पुलिस ने अनुसूचित जाति व जनजाति अत्याचार अधिनियम (Tribes Atrocities Act) के तहत एक FIR दर्ज की है।

अनुसूचित जाति अधिकार मंच के कार्यकर्ता रजत कलसन (Rajat Kalsan) की लिखित शिकायत पर यह एक्शन लिया गया है। मंच के कार्यकर्ता का आरोप है कि सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल (Social Media Viral Video) हो रहा है जिसमें एक जाति विशेष के लोगों को नीचा दिखाने का प्रयास किया गया है।

ये भी पढ़े: ड्रग्स केस में Sushant Singh Rajput के करीबी दोस्त Siddharth Pithani 5 दिनों के लिए NCB में, पढ़ें पूरे डिटेल

एक्ट्रेस के खिलाफ गैर जमानती धाराओं के तहत FIR दर्ज

दरअसल इस शिकायत के साथ शिकायतकर्ता ने सम्बंधित वीडियो की सीडी भी दी थी, जिसकी साइबर सेल द्वारा औपचारिक जांच के बाद शुक्रवार को शहर थाने में युविका चौधरी (FIR lodged against Yuvika Chaudhary) के खिलाफ एक एफआईआर दर्ज कर दी गई। एफआईआर अनुसूचित जाति व जनजाति अत्याचार अधिनियम की धारा 3 (1) (यू) के तहत दर्ज की गई है जो कि गैर जमानती है। बताया जा रहा है कि जल्द ही पुलिस इस मामले में युविका चौधरी को जांच में शामिल होने के लिए नोटिस जारी करेगी, जिसके बाद उनकी संभावित गिरफ्तारी हो सकती है।

जल्द हो सकती है गिरफ्तारी

बता दें कि युविका चौधरी (Yuvika Chaudhary) ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया था जिसे देखने के बाद विवाद बढ़ गया है। वीडियो मे युविका के पति प्रिंस नरूला हेयरकट करवा रहे हैं। तभी युविका वहां फोन लेकर आती हैं और वीडियो बनाने लग जाती हैं।इसी दौरान युविका कहती हैं, जब भी मैं ब्लॉग बनाती हूं तो मैं ऐसे ही खड़ी हो जाती हूं। मुझे इतना वक्त मिलता ही नहीं है कि मैं ढंग से तैयार हो सकूं। इसी दौरान वह जाति विशेष के बारे में आपत्तिजनक टिप्पणी करती हैं।

इस वीडियो के वायरल होने के बाद ही सोशल मीडिया पर लगातार युविका पर लोगों का गुस्सा फूट पड़ा है और वो उन्हें गिरफ्तार करने की मांग कर रहे हैं। विवाद बढ़ता हुआ देख युविका (Yuvika Chaudhary) ने इस मामले में ट्वीट करते हुए माफी मांगी है।

ताज़ा ख़बरें