MC Stan India Tour: बिग बॉस 16 (Bigg Boss 16) जीतने के बाद रैपर एमसी स्टेन (MC Stan) की लोकप्रियता आसमान छू रही है। बिग बॉस के सफर में स्टेन ने दर्शकों और फैन्स का खूब मनोरंजन किया है। यही वजह है कि स्टैन लोकप्रियता लगातार बढ़ रही है। साढ़े चार महीने चले बिग बॉस 16 के दौरान एमसी स्टेन अपना कोई भी शो नहीं कर पाए थे। अब बिग बॉस जीतने के बाद स्टेन अलग-अलग शहरों में अपने फैंस के लिए शो करने जा रहे है। रैपर मार्च से मई महीने के बीच देश के अलग-अलग शहरों में शो करने वाले है।
इस बात की जानकारी एमसी स्टेन ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर एक पोस्ट शेयर कर दी है। स्टेन ये टूर अपने पॉपुलर रैप सॉन्ग ‘बस्ती का हस्ती’ के लिए करने जा रहे है। उन्होंने अपने पोस्ट में लिखा है, ‘बस्ती का हस्ती इंडिया टूर!’ इसके साथ उन्होंने कैप्शन दिया है, ‘बस्ती का हस्ती इंडिया टूर!!!! फाइनली!! रोड पर वापस…दिल से शुक्रिया इंडिया इतने प्यार के लिए। मिलता सबको जल्दी। राडे डालेंगे मिलकर।’ एमसी स्टेन ने बताया कि शो के टिकट बुक माय शो वेबसाइट पर उपलब्ध है।
एमसी स्टाइन के इस पोस्ट के सामने आने के बाद उनके फैंस काफी एक्साइटेड हो गए है और उनके फैंस इसका बेसब्री से इंतजार कर रहे है। वहीं, एमसी स्टेन भी जल्द काम पर लौटना चाहते है। स्टेन ने बिग बॉस 16 में कई अच्छे रिश्ते बनाए है। शो में उन्होंने कई अच्छे दोस्त भी बनाए है। एमसी स्टेन इसी साल शादी करने जा रहे है। इस बात की जानकारी स्टेन की मां ने दी। स्टेन अपनी गर्लफ्रेंड बूबा से शादी करने वाले है। शो में कई बार दूसरे कंटेस्टेंट स्टेन को बूबा के नाम से चिढ़ा चुके है।
रैपर मार्च महीने से इंडिया टूर पर निकलेंगे। स्टैन के टूर की शुरुआत पुणे से होने वाली है। 3 मार्च को पुणे, 5 मार्च को मुंबई, 10 मार्च को हैदराबाद, 11 मार्च बैंगलोर, 17 मार्च को इंदौर, 18 मार्च को नागपुर, 28 अप्रैल को अहमदाबाद, 29 अप्रैल को जयपुर, 6 मई को कोलकाता और 7 मई को दिल्ली में शो करेंगे। एमसी स्टैन के शो की टिकट बुक माय शो पर मिलेंगे।
ये भी पढ़े: Rakhi Sawant के पति Adil Khan को मिली Police Custody, पुलिस अब सख्ती से करेगी पूछताछ