Anupamaa Latest Update: सीरियल अनुपमा ने इन दिनों लगातार नए ट्विस्ट देखने को मिल रहे हैं। यह ट्विस्ट दर्शकों का भी भरपूर मनोरंजन करते नजर आ रहे हैं। जैसे की पिछले एपिसोड में हमने देखा कि अनुपमा और अनुज कपाड़िया की सगाई हो गई है वही अब इन दोनों की शादी की तैयारियां चल रही हैं। ऐसे में अनुपमा का अपकमिंग एपिसोड में और भी ज्यादा ड्रामा ऑडियंस को देखने को मिलने वाला हैं। हमेशा से अनुपमा के खिलाफ रही काव्या को अनु और अनुज की शादी से काफी खुश देखा जा रहा हैं।
अनुपमा के बीते एपिसोड में सबको मस्ती करते देख काव्या भी उनकी तरफ हो जाती है। वही इस मस्ती में कांता भी शामिल हो जाती है। सबको इस तरह मस्ती करते देख अनुपमा की आँखें भर आती हैं। वही अब अनुपमा के लेटेस्ट एपिसोड में अनुज कपाड़िया अनुपमा को डेट पर ले जाने की बात करता है जहां हमेशा की तरह बा फिर अनुपमा को इसके लिए ताने मरती हैं। बा के तानो का अनुपमा जवाब देती है की उन्हें भी बाबूजी के साथ बाहर जाना चाहिए।
अनुपमा के ऐसे जवाब से बा हैरान रह जाती हैं। फिर अनु बा से कहती है की अनुज के साथ बाहर जाने से पहले वह घर के सारे काम निपटा कर ही जायेगी। तभी कांता आती है जिसे देख बा काफी चौंक जाती है और उनके शाह हाउस में होने का कारण पूछती हैं। कांता बा से कहती है की रातभर वह इसी घर में थी और अब बा को कुछ देर के लिए डॉली के घर जाना होगा।
वही दूसरी ओर अनुपमा किंजल से डेट पर जाने के लिए तैयार होने के लिए मदद मांगती हैं। जहां किंजल अनुपमा को मरून सूट पहनने की सलाह देती है और उसे तैयार करवाती हैं। अनुज को अनुपमा के लिए इतना रोमांटिक होता देख काव्या को काफी जलन होती है और वह तभी वनराज को जताने भी मारती हैं। वही अनुज बाइक लेकर आता है और अनुपमा को साथ चलने के लिए कहता हैं। तभी वनराज अनुज को काफी गुस्से में देखता है। वही अनुपमा तैयार होकर आती है और अनुज के ससथ चली जाती है। ऐसे में गुस्से में तिलमिलाया वनराज अनुज को फोन करता हैं और अनुपमा से बात करवाने के लिए कहता हैं। वही तोषु किंजल को डॉक्टर के पास ले जाने के लिए सोचता हैं।
वही अनुज अनुपमा को लेकर जाता है और अनु को उसे कसकर पकड़ने के लिए भी कहता हैं। अनुपमा अनुज की इन बातों को सुनकर शर्मा जाती हैं। वही बा वनराज को यह कहती है की बाबूजी उन सबसे कुछ ना कुछ जरूर ही छुपा रहे हैं। उन्होंने बाबूजी को कुछ दवाइयां लेते हुए भी देखा हैं। वही अनुज अनुपमा को लेकर अपने कॉलेज में अपनी पुरानी यादें ताजा करने के लिए पहुंचता हैं।