Delhi के अस्पतालों में ऑक्सीजन की कमी से दुखी हुई Sushmita Sen, मदद के लिए बढ़ाया हाथ

एक्ट्रेस सुष्मिता सेन (Sushmita Sen) भी इस माहौल से दुखी हैं और उन्होंने मदद के लिए हाथ बढ़ाया है।

Sushmita Sen manages to arrange oxygen cylinders for Delhi hospital: देश में कोरोना वायरस (coronavirus) की दूसरी लहर से सबकी जिंदगी पर भयानक असर देखने को मिल रहा है। अस्पतालों में बेड और ऑक्सीजन की भारी कमी देखने को मिल रही है। नए नए आंकड़े सामने आ रहे हैं। वहीं दूसरी तरफ ऑक्सीजन की कमी के चलते भी काफी परेशानियों का समाना करना पड़ रहा है। देश की राजधानी दिल्ली के कई अस्पतालों में ऑक्सीजन क्राइसिस से सब परेशान हैं। अब एक्ट्रेस सुष्मिता सेन (Sushmita Sen) भी इस माहौल से दुखी हैं और उन्होंने मदद के लिए हाथ बढ़ाया है।

सुष्मिता सेन ने एक ट्वीट को लेकर रिएक्शन दिया है। उन्होंने एएनआई का एक वीडियो रीट्वीट करते हुए पोस्ट की है। वीडियो में दिल्ली के शांति मुकंद अस्पताल के सीईओ सुनील सागर बता रहे हैं कि कैसे ऑक्सीजन की क्राइसिस बड़ी होती जा रही है। ऑक्सीजन की कमी के कारण पेसेंट्स को डिस्चार्ज किया जा रहा है।

ये भी पढ़े: Radhe Trailer: सलमान खान की मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘राधे’ का ट्रेलर हुआ रिलीज, फुल ऑन एक्शन करते नजर आए एक्टर

Sushmita Sen manages to arrange oxygen cylinders for Delhi hospital

दिल्ली के कई अस्पतालों में मरीजों की बढ़ती भीड़ के कारण अचानक ऑक्सीजन की कमी हो जा रही है। कोरोना के चलते इस वक्त गंभीर अवस्था में पहुंचने वाले मरीजों की संख्या बढ़ गई है। 22 अप्रैल को दिल्ली में कोरोना से एक दिन में मरने वालों का आंकड़ा 300 पार चला गया जो कि अबतक का सबसे बड़ा आंकड़ा है।

इस पर सुष्मिता सेन ने लिखा है ‘ये दिल से दुखी करने वाला है, हर जगह ऑक्सीजन की कमी है। मैंने कुछ ऑक्सीजन सिलेंडर का इंतजाम कर लिया है इस अस्पताल के लिए लेकिन उन्हें मुंबई से दिल्ली नहीं भेज पा रही हूं, प्लीज इस काम में मेरी मदद कीजिए, कोई रास्ता निकालिए।’

बता दें कि कोरोना से लेकर ऑक्सीजन क्राइसिस जैसे मामले में बॉलीवुड के कई स्टार्स लोगों की मदद के लिए सोशल मीडिया पर लगातार पोस्ट कर रहे हैं। कुछ ने कई जगहों पर सिलेंडर, बेड का इंतजाम भी करवाया। वहीं, दूर दराज इलाकों में फंसे एक्टर्स, छोटे-बड़े सेलेब्स के लिए भी कई स्टार्स मदद के लिए आगे आ रहे हैं।

ताज़ा ख़बरें