KK के लास्ट लाइव कॉन्सर्ट का Video हो रहा हैं वायरल, आखिरी बार गाया-‘हम रहें न रहें कल…’

कृष्ण कुमार कन्नाथ के निधन की खबर आते ही मनोरंजन जगत में मातम पसर गया है। सेलेब्स सोशल मीडिया के जरिए दिवंगत सिंगर को श्रद्धांजलि दे रहे हैं।

Singer KK passes away Live Updates: बॉलीवुड के पॉपुलर सिंगर केके (KK) का मंगलवार की रात कोलकाता में लाइव कॉन्सर्ट के दौरान निधन हो गया। सिंगर ने कई सुपरहिट गाने दिए हैं। जिसमे ‘यारों दोस्‍ती बड़ी ही हसीन है…’ , ‘कल हम रहे न रहें कल..’ जैसे हजारों द‍िल को छू देने वाले गाने शामिल है। बता दे सिंगर अपने 2 दिन के कॉन्सर्ट के लिए कोलकाता पहुंचे थे। सोमवार को परफॉर्म करने के बाद मंगलवार को जब वह फ‍िर से परफॉर्म कर रहे थे तो अचानक उनकी तबीयत बिगड़ गई थी। जिसके बाद उन्हें हॉस्पिटल ले जाया गया। अस्‍पताल में उन्‍हें मृत घोषित कर दिया है। ऐसे में केके (KK Age) की परफॉर्मेंस का वह आखिरी वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, ज‍िसमें वह लोगों के सामने पूरे जोश के साथ प्रस्‍तुति देते हुए नजर आ रहे हैं। यह वीडियो हर किसी की आंखें नम करदे रहा है।

53 साल के गायक केके (KK Full Name) के न‍िधन (Singer KK passes away Live Updates) की खबर से पूरे बॉलीवुड में शोक का लहर छा गया है। पीएम नरेंद्र मोदी ने भी गायक के आकस्‍म‍िक न‍िधन पर अपना शोक जताया है। वहीं बॉलीवुड में अक्षय कुमार से लेकर नील न‍ित‍िन मुकेश तक कई सेलीब्र‍िटीज इस घटना पर स्‍तब्‍ध हैं। हर कोई इस घटना से हैरान है। बॉलीवुड के इन सितारों ने सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए केके को श्रद्धांजलि दी है।

अपने इस आखिरी परफॉर्मेंस के वीड‍ियो में केके (KK New Songs) दर्शकों से खचाखच भरे हॉल में परफॉर्म करते और उनकी गायकी पर झूमते दर्शक साफ देखे जा सकते हैं। आप भी देख‍िए ये वीड‍ियो

बता दें कि शुरुआती जानकारी के अनुसार, कृष्ण कुमार कन्नाथ (Krishnakumar Kunnath) के निधन की वजह हार्ट अटैक बताई जा रही है। लेकिन, अभी तक उनके निधन की वजह को लेकर कुछ भी साफ तौर पर नहीं कहा गया है। डॉक्टर्स के अनुसार, पोस्टमार्टम के बाद ही सिंगर के निधन की असली वजह का खुलासा होगा।

ये भी पढ़ें: सिंगर KK की मौत मामले में पुलिस ने दर्ज किया केस, होटल स्टाफ और आयोजकों से होगी अब पूछताछ 

ताज़ा ख़बरें