Singer KK ने पत्नी Jyothy Krishna के साथ शादी करने के लिए की थी सेल्स की नौकरी, जानिए उनकी प्रेम कहानी

कृष्ण कुमार कुन्नथ यानी केके के परिवार के बारे में बहुत कम लोग जानते हैं। अपने गानों से उन्होंने नेम, फेम सब हासिल किया, लेकिन अपनी फैमिली को हमेशा मीडिया से दूर रखा।

Singer KK Live Updates: बॉलीवुड के मशहूर सिंगर केके (Singer KK) यानी कृष्ण कुमार कुन्नथ के निधन (Krishna kumar Kunnath death) के बाद म्यूजिक इंडस्ट्री के साथ उनके फैंस शॉक्ड हैं। पूरी बॉलीवुड इंडस्ट्री के सेलिब्रिटीज इस खबर से सदमे में हैं। 53 साल की उम्र में उनका अचानक से दुनिया से चले जाना, हर किसी को हैरान कर रहा है।

दो दिन के लिए कोलकाता में अपने कॉन्सर्ट के बाद केके (Singer KK Live Updates) की तबीयत बिगड़ी और अस्पताल पहुंचने से पहले उन्होंने दुनिया को अलविदा कह दिया। केके का दुनिया से जाना म्यूजिक इंडस्ट्री को बड़ा झटका है। केके को फैमिली मैन कहा जाता था। केके ने कभी भी अपनी पसर्नल लाइफ को मीडिया के सामने जाहिर नहीं किया। लेकिन क्या आप जानते हैं कि केके ने अपने बचपन के प्यार से ही शादी रचाई। सिंगर ने बॉलीवुड इंडस्ट्री को हजारों हिट गानें दिए है। जो लोगों के जुबान पर रहता हैं।

कृष्ण कुमार कुन्नथ (Krishna kumar Kunnath) यानी केके के परिवार के बारे में बहुत कम लोग जानते हैं। अपने गानों से उन्होंने नेम, फेम सब हासिल किया, लेकिन अपनी फैमिली को हमेशा मीडिया से दूर रखा। केके की लवस्टोरी (KK Lovestory) क्लास 6 में शुरू हुई थी और अपनी प्यार का साथ हमेशा-हमेशा पाने के लिए उन्होंने सेल्स की नौकरी भी किया था। हलाकि जब नसीब ने उनका साथ दिया तो वो लगातार आगे बढ़ते ही गए।

केके ने साल 1991 में अपनी लेडी लव ज्योति कृष्णा (Jyothy Krishna) के साथ शादी की। शादी के बाद उनके दो बच्चे हुए। एक बेटा और एक बेटी। उनके बेटे का नाम नकुल कृष्ण कुन्नाथ (Nakul Krishna Kunnath) और बेटी कान तमारा कुन्नाथ (Tamara Kunnath) है।

केके कॉमेडियन-होस्ट कपिल शर्मा के शो ‘द कपिल शर्मा शो’ में एक शो को दौरान सिंगर डॉ पलाश सेन और शान के साथ नजर आए थे। इस शो के दौरान केके ने अपनी लवलाइफ के बारे में खुलासा किया था। उन्होंने बताया था कि ज्योति से शादी करने के लिए उन्हें सेल्स की नौकरी थी, क्योंकि उनके ससुराल वाले किसी बेरोजगार लड़के के साथ अपनी लड़की की शादी नहीं करना चाहते थे। केके ने बताया था कि मैंने वह तीन महीने तक सेल्स का काम किया और फिर छोड़ दिया।

इन दो लोगों की वजह से बने सिंगर

अपनी पत्नी और पिता के सपोर्ट के चलते उन्होंने इस नौकरी को छोड़ा और म्यूजिक की राह को चुना। इसके बाद केके ने अपने लिए एक कीबोर्ड खरीदा और अपने दोस्तों शिबानी कश्यप और सैबल बसु के साथ मिलकर जिंगल्स बनाने लगे। तीनों ने मिलकर इस काम से पैसे भी कमाए, लेकिन केके इससे खास खुश नहीं थे। उन्हें और भी कुछ बड़ा धमाल करना था।

सिंगर केके का 1999 में आया था पहला एल्बम

केके का पहला एल्बम ‘पल’ 1999 में सामने आया। दो दशकों के बाद, ये गीत आज भी संगीत प्रेमियों के बीच हमेशा से पसंदीदा बना हुआ है। केके ने लोगों को एक से बढ़कर एक दमदार गाने दिए हैं।

केके को बॉलीवुड में फिल्म ‘हम दिल दे चुके सनम’ के गाने ‘तड़प तड़प’ से बड़ा ब्रेक मिला। इस गाने के बाद उनकी गिनती बड़े सिगंर्स में होने लगी। केके ने हिंदी में 200 से ज्यादा गाने गाए हैं। उन्होंने ‘यारों’, ‘पल’, ‘कोई कहे कहता रहे’, ‘मैंने दिल से कहा’, ‘आवारापन बंजारापन’, ‘दस बहाने’, ‘अजब सी’, ‘खुदा जाने’ और ‘दिल इबादत’, ‘तू ही मेरी शब है’ जैसे हिट गाने शामिल हैं। जिसे लोग आज भी गुनगुनाते हैं।

बता दें मिली जानकारी के अनुसार, कृष्ण कुमार कन्नाथ (Krishnakumar Kunnath) के निधन की वजह हार्ट अटैक बताई जा रही है। लेकिन, अभी तक उनके निधन की वजह को लेकर कुछ भी साफ तौर पर नहीं कहा गया है। डॉक्टर्स के अनुसार, पोस्टमार्टम के बाद ही सिंगर के निधन की असली वजह का खुलासा होगा।

ये भी पढ़ें: Sonu Nigam से लेकर Shreya Ghoshal तक सिंगर KK के निधन पर म्यूजिक जगत की हस्तियों ने दी श्रद्धांजली 

ताज़ा ख़बरें