Sonu Nigam से लेकर Shreya Ghoshal तक सिंगर KK के निधन पर म्यूजिक जगत की हस्तियों ने दी श्रद्धांजली 

पॉपुलर सिंगर केके के निधन से पुरे देश में शोक की लहर है , ऐसे में संगीत जगत से जुड़े हुए लोग जो उनके साथ काम कर चुके है उन्होंने भी अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त की

Music Personalities Pay Tribute To KK: भारतीय संगीत जगत से जुड़े कई कलाकारों ने सिंगर केके के निधन पर श्रद्धांजली प्रकट की है। मशहूर गायक सोनू निगम ने अपने इंस्टाग्राम पर स्टोरी शेयर की और लिखा “KK mere bhai, not done” सोनू निगम और केके ने एक साथ गाना गाया है। सिंगर श्रेया घोषाल ने ट्ववीट करते हुए कहा ”इस खबर को स्वीकार करना मुश्किल है, दिल टुकड़ो में बिखर गया है। 

मशहूर गायक, गीतकार और  संगीतकार विशाल ददलानी ने ट्वीट किया, “यह सच नहीं हो सकता। केके तुम्हारे बिना कुछ भी पहले जैसा नहीं रहेगा। कुछ भी तो नहीं, मेरा मन दुखी है। पवित्रता की आवाज, शालीनता की दया, सोने जैसा सच्च दिल चला गया।”

सलीम मर्चेंट ने दुख जताते हुए लिखा, “मेरे भाई केके, मेरे पास शब्द नहीं हैं, तुम्हारे यूं अचानक चले जाने से मैं टूट गया हूं … आपने अपने दिल से गाया भाई..: आखिरी दिन तक।’

केके के नाम से मशहूर गायक कृष्णकुमार कुन्नाथ का मंगलवार शाम निधन हो गया। वे कोलकाता में एक कार्यक्रम में प्रदर्शन के दौरान बीमार पड़ गए और उसके बाद उन्हें सीएमआरआई अस्पताल लाया गया, जहां उन्हें मृत डॉक्टरों ने घोषित कर दिया गया।

केके 54 साल के थे। फिल्म इंडस्ट्री के के सबसे पॉपुलर गायकों में से एक सिंगर केके ने हिंदी, तमिल, तेलुगु, कन्नड़ और बंगाली सहित कई भाषाओं में गाने गाये है और उनके गानो को दर्शको ने हमेशा ही काफी पसंद किया है। केके के गाये गानो को लोग हमेशा ही पसंद करते है।

फिल्म ‘काइट्स’ के सॉन्ग ‘ज़िन्दगी दो पल की’, फिल्म ओम शांति ओम’ में ‘आँखों में तेरी’ सॉन्ग सहित अन्य कई गानो के लिए भी जाना जाता है।

ये भी पढ़े: सिंगर KK की मौत मामले में पुलिस ने दर्ज किया केस, होटल स्टाफ और आयोजकों से होगी अब पूछताछ 

ताज़ा ख़बरें