Salman Khan ने एक बार फिर की जरूरतमंदों की मदद, छात्र के राशन से लेकर पढ़ाई का किया इंतजाम

बॉलीवुड के दबंग सलमान खान ने कर्नाटक के एक 18 साल के छात्र की मदद की है जिसके पिता की मौत COVID-19 के चलते हो गई थी।

Salman khan helped student from karnataka: देश में कोरोना वायरस (Cororna Virus) की दूसरी लहर से जनता बुरी तरह प्रभावित हुई है। देश के हर कोने में कोरोना का प्रकोप देखने को मिल रहा हैं। इस महामारी ने लाखों लोगों को प्रभावित किया है। हालात इतने ख़राब हो गए है कि लोगों को ढंग का इलाज नसीब नहीं हो रहा हैं। वही दूसरी ओर ऐसे में कई बॉलीवुड सेलेब्स (Bollywood Celebrities) प्रभावित लोगों की मदद के लिए आगे आए हैं। ऐसे में बॉलीवुड के चुलबुल पांडे यानी सलमान खान (Salman Khan) पिछले साल की तरह ही इस साल भी लोगों की मदद के लिए सामने आए हैं। अब उन्होंने COVID-19 के चलते अनाथ हुए एक छात्र की मदद की है।

सलमान खान (Salman Khan) जरुरतमंद लोगों को खाना, बीएमसी के साथ मेडिकल किट और ऑक्सीजन की व्यवस्था करने, फ्रंटलाइन वर्कर्स (Frontline workers) और पुलिसकर्मियों (Police Officers) को खाना खिलाने का काम तो कर ही रहे हैं। इसके अलावा भी वह लोगों की मदद कर रहे हैं। बॉलीवुड के दबंग सलमान खान ने कर्नाटक के एक 18 साल के छात्र की मदद की है जिसके पिता की मौत COVID-19 के चलते हो गई थी।

ये भी पढ़े: Malaika Arora ने कोरोना महामारी के बीच शेयर की दिलचस्प वीडियो, बोलीं- ऐसे बेहतर करें अपने फेफड़े

युवा सेना के लीडर राहुल एस कनल ने इस बात की जानकारी देते हुए बताया है कि सलमान खान ने इस छात्र (Salman khan helped student from karnataka) के लिए राशन और पढ़ाई के सामानों की व्यवस्था की है। इसी के साथ राहुल एस कनल ने यह भी बताया कि आगे भी जब भी इस छात्र को मदद की जरूरत पड़ेगी तो सलमान खान कभी पीछे नहीं हटेंगे।

बता दें कि कुछ दिनों पहले ही सलमान के इनीशिएटिव ‘बीइंग हंग्री’ ने मुंबई के 5 हजार फ्रंटलाइन वर्कर्स के लिए खाने की व्यवस्था की है। जल्द ही इन फूड पैकेट्स की संख्या बढ़ाकर 10 हजार कर दी जाएगी।

ताज़ा ख़बरें