Prank समझकर Mallika Sherawat ने इस वजह से ठुकरा दिया था ‘जलेबी बेबी’ गाने का ऑफर, अब हुआ बड़ा खुलासा

साल 2011 में आई फिल्म डबल धमाल के जलेबी बाई गाने में मल्लिका के फीचर होने पर दर्शकों द्वारा उसे बहुत पसंद किया गया था। इसके करीब 10 सालों के बाद गायक टेशेर ने इस गाने से प्रेरणा लेकर उनका जलेबी बेबी रिलीज किया जो कि एक इंटरनेट सेंसेशन बन गया।

Mallika Sherawat Rejected Jalebi Baby Song: एक्ट्रेस मल्लिका शेरावत (Mallika Sherawat) को पड़े परदे पर काफी समय से देखा नहीं गया हैं। वही अब एक्ट्रेस जल्द ही फिल्म RK/RKay में नजर आने वाली हैं। बता दे इन दिनों एक्ट्रेस अपनी फिल्म का जमकर प्रमोशन कर रही हैं। मल्लिका शेरावत के फिल्मी करियर की बात करें तो उन्होंने साल 2003 में फिल्म ख्वाहिश से बॉलीवुड में डेब्यू किया था। इसके बाद वो महेश भट्ट की फिल्म मर्डर में दिखी थीं। जिसे दर्शकों का ढ़ेर सारा प्यार मिला था।

आपको बता दे, साल 2011 में आई फिल्म डबल धमाल के जलेबी बाई गाने में मल्लिका (Mallika Sherawat New Movies) के फीचर होने पर दर्शकों द्वारा उसे बहुत पसंद किया गया था। इसके करीब 10 सालों के बाद गायक टेशेर ने इस गाने से प्रेरणा लेकर उनका जलेबी बेबी रिलीज किया जो कि एक इंटरनेट सेंसेशन बन गया। मजेदार बात यह है कि हाल ही में मल्लिका ने इस बात का खुलासा किया है कि उन्हें जलेबी बेबी गाना (Jalebi Baby) ऑफर किया गया था परंतु उन्होंने इस ऑफर को तुरंत रिजेक्ट कर दिया था। जिसकी वजह सुनकर आप भी शॉक हो जायेंगे।

मल्लिका ने बताया कि उन्हें इस गाने कि प्रसिद्धि का अंदाज़ा नहीं था और लोग उन्हें गलियों में ‘हे जलेबी बेबी’ या ‘क्या तुम जलेबी बेबी हो? ‘ कहकर पुकारेंगे। एक इंटरव्यू के दौरान एक्ट्रेस ने बात करते हुए यह बताया कि जब इस गाने के निर्माताओं ने उन्हें कॉल किया तो उन्होंने उसे तुरंत रिजेक्ट कर दिया था। उन्होंने कहा कि, ‘ मेरे पास कॉल आई और उन्होंने मुझसे पूछा कि अगर मैं ये गाना कर सकती हूं? मुझे लगा कौन फालतू है और मैंने उनसे कहा कि मुझे कॉल करके डिस्टर्ब ना करें। मुझे यह भी नहीं पता था कि आखिर टेशेर है कौन? और आखिर मुझे पता भी कैसे मुझे क्योंकि मुझे आए दिन बहुत से प्रैंक कॉल्स आते हैं, और मुझे लगा की कोई मेरे साथ प्रैंक कर रहा है। ‘

बता दे, मल्लिका शेरावत अब बॉलीवुड से आगे बढ़ चुकी हैं और अब अपना कैरियर हॉलीवुड में बना रही हैं। मल्लिका शेरावत एक ग्लोबल आइकन बनना चाहती हैं और अपनी इन आकांक्षाओं के विषय में मल्लिका ने एक इंटरव्यू के दौरान बताया कि,” बॉलीवुड में 5- 7 सालों तक काम करने के बाद, मुझे लगा की सही समय अपनी सीमाओं से बाहर निकलकर दूसरी संस्कृतियों और दूसरे लोगों को एक्सप्लोर करने का। मैंने खुद से कहा आखिर क्यों नही? मेरे पास पैसा है, मैने अपने लिए भारत में बहुत नाम कमाया है, मुझे दर्शकों का बहुत सारा प्यार और पॉपुलैरिटी मिली है।

अब एक नए देश में जाते हैं और क्या वह एक अच्छा निर्णय था? मैं दो बार राष्ट्रपति बराक ओबामा से मिली, मैने ब्रूनो मार्स के साथ एक वीडियो भी किया और मैंने अपनी स्वतंत्रता से एक फिल्म भी की जिसका नाम पॉलिटिक्स ऑफ लव था, यह सभी मेरे लिए काफ़ी फायदेमंद साबित हुआ।

ये भी पढ़ें: क्या Aishwarya Rai Bachchan दूसरी बार बनेंगी मां? Airport में साफ दिखा बेबी बंप!

ताज़ा ख़बरें