Kareena Kapoor Khan Blessed With a Baby Boy: बॉलीवुड एक्ट्रेस करीना कपूर खान (Kareena Kapoor) और सैफ अली खान (Saif Ali Khan) के घर दूसरी बार ख़ुशी की लहर ने दस्तक दिया है किलकारी गूंज गई है। करीना ने एक बार फिर बेटे को जन्म दिया है। करीना कपूर खान और सैफ अली खान दूसरी बार माता-पिता बन गए हैं। सोशल मीडिया पर दोनों को जमकर बधाई संदेश भेजे जा रहे हैं। अब तैमूर अली खान बड़े भाई बन गए हैं। परिवार में पहले ही जश्न की तैयारियां जोरो पर थी। करीना कपूर और बच्चा दोनों ही स्वस्थ हैं।
रिपोर्ट के मुताबिक, करीना कपूर की फैमिली के कई सदस्य इस खुशखबरी के बाद से हॉस्पिटल में जमा होने लगे हैं। करीना कपूर ने लॉकडाउन में अपनी दूसरी प्रेग्नेंसी की खबर फैन्स से शेयर की थी। कपल ने यह खुशखबीर एक जॉइंट स्टेटमेंट के जरिए दी थी। पिछले साल अगस्त में कपल ने कहा था कि, ‘हमें ये बताते हुए खुशी हो रही है कि हमारे परिवार में एक नया मेहमान जुड़ने वाला है। हमारे सभी शुभचिंतकों की शुभकामनाएं और सहयोग का बहुत शुक्रिया।’
ये भी पढ़े: Kangana Ranaut ने पुरी में किए भगवान जगन्नाथ के दर्शन, मास्क न पहनने पर आईं ट्रोलर्स के निशाने पर

करीना कपूर (Kareena Kapoor Khan) दूसरे बच्चे की डिलिवरी के लिए बड़े घर में शिफ्ट हुई हैं। यह घर उनके पिछले घर से बड़ा है। इस बार दोनों बच्चों के स्पेस को ध्यान में रखकर घर को डिजाइन किया गया है।
बता दें कि करीना कपूर (Kareena Kapoor Khan) और सैफ अली खान की शादी साल 2012 में हुई थी। शादी के चार साल बाद करीना ने साल 2016 में तैमूर को जन्म दिया था। अब करीब 4 साल बाद वह दूसरी बार फिर से मां बनी हैं। बीती शाम करीना और सैफ के घर पर गिफ्ट्स का बड़ा बॉक्स पहुंचा, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुआ।