COVID-19 की दवाइयों और ऑक्सीजन की कालाबाजारी करने वालों पर आग बबूला हुए Gurmeet Choudhary, जमकर लगाई क्लास

लोगों की मदद कर रहे गुरमीत चौधरी (Gurmeet Choudhary) को कालाबजारी और जमाखोरी जैसी परेशानी का काफी सामना करना पड़ा रहा है।

Gurmeet Chaudhary angry over black marketers: टीवी और बॉलीवुड के मशहूर एक्टर गुरमीत चौधरी (Gurmeet Choudhary) कोरोना वायरस के मरीजों की लगातार मदद को आगे आ रहे हैं। हाल ही में उन्होंने नागपुर में कोरोना मरीजों के इलाज के लिए 1000 बेड वाला कोविड अस्पताल भी खुलवाया है। इसके अलावा गुरमीत चौधरी मरीजों को ऑक्सीजन, दवाइयों से लेकर प्लाज्मा मुहैया करवाने में मदद कर रहे हैं। वहीं अब उन्होंने इन सभी चीजों की कलाबाजारी और जमाखोरी करने वालों पर अपना गुस्सा जाहिर किया है।

दरअसल कोरोना वायरस की दूसरी लहर में ऑक्सीजन, वैक्सीन और दवाइयों की कलाबाजारी की खबरें लगातार आ रही हैं। हालांकि प्रशासन ऐसा करने वालों पर सख्त कार्रवाई भी कर रहा है। वहीं निस्वार्थ भाव से लोगों की मदद कर रहे गुरमीत चौधरी (Gurmeet Choudhary) को कालाबजारी और जमाखोरी जैसी परेशानी का काफी सामना करना पड़ा रहा है। ऐसा करना वालों पर उन्होंने जमकर गुस्सा भी निकाला है।

अंग्रेजी वेबसाइट हिंदु्स्तान टाइम्स की खबर के अनुसार गुरमीत चौधरी (Gurmeet Choudhary) को जमाखोरी और कलाबाजारी की वजह से कोरोना मरीजों के लिए ऑक्सीजन, दवाइयों और प्लाज्मा सहित अन्य चीजों की व्यवस्था करने में काफी परेशानी हो रही है। गुस्से में उन्होंने (Gurmeet Choudhary) यह तक कहा है कि ऐसा करने वालों को जीने का हक नहीं है। गुरमीत चौधरी ने कहा, ‘मैं खुद इस मुश्किल का सामना कर रहा हूं। लोग मुझे फोन करके कहते हैं, ‘मेरे पापा को बचा लो, वह मर जाएंगे।’ लेकिन ऐसे लोग भी हैं जो ऐसी बातों को खुद सुनते हैं फिर भी दवाइयों की कालाबाजारी कर रहे हैं।’

https://www.instagram.com/p/CO-KzW6pE62/

एक्टर (Gurmeet Chaudhary angry over black marketers) ने आगे कहा, ‘कोरोना वायरस से बचाव के लिए जो जरूरी चीजें हैं उन्हें स्टॉक करके रख रहे हैं। ऐसे लोगों को जीने का कोई हक नहीं है। वह दवाइयों और ऑक्सीजन जैसी जरूरी चीजों की कालाबाजारी कर रहे हैं। उन चीजों को लोगों तक पहुंचने से रोक रहे हैं। इनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए। अब समय आ गया है कि एक मूवमेंट शुरू करने का, जहां कहीं भी दवाइयों और ऑक्सीजन जैसी चीजों की कालाबाजारी हो रही हो, लोग वहां की तस्वीरें क्लिक करें और सबको बताएं कि कहां कालाबाजारी हो रही है।’

गुरमीत चौधरी (Gurmeet Choudhary) ने अपनी बात को खत्म करते हुए कहा, ‘यह सबसे बड़ी परेशानी है जिसका इस समय हर कोई सामना कर रहा है। हम चाह कर भी कुछ नहीं कर पा रहे क्योंकि सामान मिल ही नहीं रहा है। हमें इसके लिए ग्राउंड लेवल पर काम करना होगा।’ आपको बता दें कि गुरमीत चौधरी बॉलीवुड फिल्म ‘खामोशियां’ और ‘वजह तुम’ हो सहित कई फिल्मों में काम कर चुके हैं।

ये भी पढ़े: Hardik Pandya और Natasha Stankovic के बेटे ने लिया First Step, क्यूटनेस ने लूटा फैंस का दिल, देखें VIDEO

ताज़ा ख़बरें