Faraaz Khan Death: फिल्म मेहंदी में रानी मुखर्जी के को-स्टार फराज खान का निधन

फिल्म ‘मेहंदी’ में रानी मुखर्जी (Rani Mukerji) के को-स्टार एक्टर फराज खान (Faraaz khan Passes Away) का निधन हो गया है।

Faraaz khan Passes Away: साल 2020 में बॉलीवुड इंडस्ट्री (Bollywood Industry) के कई सितारें दुनिया को अलविदा कह चुके है। इस कड़ी में अब एक बार फिर फिल्म इंडस्ट्री से एक बुरी खबर सामने आ रही है। आपको बता दे फिल्म ‘मेहंदी’ में रानी मुखर्जी (Rani Mukerji) के को-स्टार एक्टर फराज खान (Faraaz khan Passes Away) का निधन हो गया है। पूजा भट्ट ने सोशल मीडिया के माध्यम से इस बात की जानकारी दी है। दरअसल, फराज खान बैंगलुरु के एक अस्पताल में ICU में भर्ती थे। वह वेंटिलेटर पर थे। न्यूरोलॉजिकल डिसऑर्डर (Neurological Disorder) के चलते उनका लंबे समय से इलाज चल रहा था। वहीं आज उनका निधन हो गया। इस बात की जानकारी अभिनेत्री पूजा भट्ट ने दी है।

पूजा भट्ट ने ट्वीट कर लिखा ‘दिल भरा हुआ है और इसके साथ मैं आप सभी को बुरी खबर दे रही हूं। फराज खान का निधन हो गया है। आप सभी ने जो मदद की उसके लिए शुक्रिया। आप सभी मदद के लिए आगे आए, जब फराज के परिवार को इसकी सबसे ज्यादा जरूरत थी। फराज के परिवार को दुआओं में याद रखें। जो जगह फराज ने दिल में खाली छोड़ दी है उसे और कोई नहीं भर सकता।’

ये भी पढ़े: Amir Khan की बेटी Ira Khan ने बताई अपने साथ 14 साल की उम्र में हुए शारीरिक शोषण की…

आपको बता दे, फराज के परिवार की ओर से जारी बयान में कहा गया, ”फराज को विक्रम अस्पताल के इमरजेंसी में भर्ती करवाया गया था. जहां उनके ब्रेन इनफेक्शन को लेकर तीन ऑपरेशन हुए, यह इनफेक्शन सीने से फैला था. इन सर्जरी के साथ ही उन्होंने अपना बलगम निगल लिया जो फेफड़ों में चला गया. जिसकी वजह से उन्हें निमोनिया हो गया.”

इसी के साथ ही आपको बताते चले फराज खान के इलाज के लिए पूजा भट्ट फंड इकट्ठा कर रही थीं, लेकिन एक्टर ने दम तोड़ दिया। कुछ दिनों पहले सलमान खान भी एक्टर फराज खान की मदद की थी। उनके मेडिकल बिल्स का वह भुगतान कर रहे थे।

Latest Posts

ये भी पढ़ें