Babul Supriyo के साथ उनके गीत ‘Tera Chehra’ और Jagjit Singh पर विशेष बातचीत

बाबुल सुप्रियो ने लहरें नेटवर्क से खास बातचीत की। जिस खास बातचीत के दौरान बाबुल सुप्रियो ने बताया की क्यों उन्होंने 'तेरा चेहरा' गाना बनाया।

Babul Supriyo On Tera Chehra: लोकसभा के सदस्य और गायक बाबुल सुप्रीयो (Babul Supriyo) का गाना ‘तेरा चेहरा’ (Tera Chehra) हाल ही में रिलीज हुआ। अपने गाने को लेकर बाबुल सुप्रीयो बहुत ही ज्यादा एक्साइटेड थे। हाल ही में लहरें नेटवर्क से बाबुल सुप्रियो ने खास बातचीत की। जिस खास बातचीत के दौरान बाबुल सुप्रियो ने बताया की क्यों उन्होंने ‘तेरा चेहरा’ गाना बनाया। (Babul Supriyo On Tera Chehra)बाबुल ने इस बात को भी साफ कर दिया कि उन्होंने इस गाने से स्वर्गवासी म्यूजिक कंपोजर जगजीत सिंह (Jagjit Singh) को ट्रिब्यूट देने की कोशिश की है।

बाबुल सुप्रियो ने लहरें नेटवर्क से खास बातचीत में यह भी बताया कि कैसे स्वर्गवासी म्यूजिक कंपोजर जगजीत सिंह जी ने उनकी जिंदगी में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। जगजीत सिंह जी को भाव पूर्वक श्रद्धांजलि अर्पित करने के इरादे से लोकसभा सदस्य और गायक बाबुल सुप्रियो ने इस गाने को बनाया है। अधिक जानकारी के लिए वीडियो पूरा जरूर देखें।

यह भी पढ़े: Sushmita Sen ने हाई हील पहने दिया ऐसा मजेदार रिएक्शन, फनी वीडियो देख बन जाएगा आपका दिन!!

ताज़ा ख़बरें