पद्म श्री से सम्मानित होंगे Ekta Kapoor और Karan Johar

कला के क्षेत्र में करण जौहर, एकता कपूर, और अभिनेत्री कंगना रनौत के योगदान के लिए इन्हें भारत सरकार पद्म श्री से सम्मानित करने जा रहा है।

Ekta Karan To Receive Padma Shri: बॉलीवुड फिल्म निर्माता और निर्देशक करण जौहर (Karan Johar), एकता कपूर (Ekta Kapoor) को अभिनेत्री कंगना रनौत (Kangana Ranaut) के संग पद्म श्री (Padma Shri) पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा। आने वाले 8 नवंबर को दिल्ली में यह सम्मान समारोह समापन होगा। साल 2020 के 26 जनवरी को एकता कपूर और करण जौहर के नाम की घोषणा इस सम्मान के लिए की गई थी। कला के क्षेत्र में इन तीनों की योगदान के लिए इन्हें भारत सरकार पद्म श्री से सम्मानित करने जा रहा है। सूत्रों की अगर हम माने तो, जल्द ही एकता, करण और कंगना दिल्ली के लिए रवाना होंगे।

करण जौहर, कंगना रनौत और एकता कपूर ने अपने-अपने सोशल मीडिया के जरिये अपनी खुशी को जाहिर किया। कंगना ने साल 2020 में ही अपने अवार्ड को डेडिकेट कर दिया था। देश की हर उस बेटी और मां को जो सपने देखने की हिम्मत करते हैं। एकता कपूर ने छोटी उम्र से शुरुआत करने वाली बात कहते हुए लिखा था कि, “बहुत जल्दी या बहुत छोटे जैसी कोई बात नहीं होती सपनों के मामले में।” वही करण जौहर ने भी अपनी खुशी को सोशल मीडिया के जरिए ही जाहिर किया और अपने फैंस तक इस खुशखबरी को पहुंचाया। आपको बता दें कि इसके पहले अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) और विद्या बालन (Vidya Balan) जैसे कलाकारों को इस सम्मान से सम्मानित किया जा चुका है। अधिक जानकारी के लिए इस वीडियो को पूरा जरूर देखें।

यह भी पढ़े: Bahubali के निर्देशक S. S. Rajamouli की फिल्म ‘RRR’ की पहली झलक इंटरनेट पर छाई

ताज़ा ख़बरें