Sabyasachi के Mangalsutra विज्ञापन के खिलाफ Legal Notice जारी

भारतीय जनता पार्टी महाराष्ट्र के कानूनी सलाहकार आशुतोष दुबे ने भेजा कानूनी नोटिस सब्यसाची मुखर्जी भारतीय फैशन डिजाइनर को उनके मंगलसूत्र विज्ञापन के लिए।

Legal Notice Against Sabyasachi Mangalsutra Ad: बॉलीवुड के मशहूर डिजाइनर सब्यसाची मुखर्जी (Sabyasachi Mukherjee) आ गए हैं मुसीबत में। उनके मंगलसूत्र वाले विज्ञापन के चलते, मिल गया उन्हें लीगल नोटिस। भारतीय जनता पार्टी (Bharatiya Janata Party) महाराष्ट्र के कानूनी सलाहकार आशुतोष दुबे (Ashutosh J Dubey) ने भेजा यह नोटिस। आशुतोष ने हाल ही में अपने ट्विटर से लीगल नोटिस को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, “मैंने सब्यसाची मुखर्जी भारतीय फैशन डिजाइनर को “मंगलसूत्र संग्रह विज्ञापन के लिए अर्ध-नग्न मॉडल का उपयोग करने के बारे में कानूनी नोटिस जारी किया है। क्योंकि मंगलसूत्र पवित्र हिंदू विवाह का हिस्सा है। उन्होंने पवित्र हिंदू विवाह (मंगलसूत्र) का अपमान किया।”

आज से 3 दिन पहले सब्यसाची ने अपने नए मंगलसूत्र विज्ञापन को अपने सोशल मीडिया के जरिए पब्लिक किया। जिसमें उन्होंने मंगलसूत्र को कामा सूत्र (Kama Sutra) से जोड़ दिया था। साथ ही इस विज्ञापन को अगर आप देखेंगे तो इसमें एक अर्ध-नग्न मॉडल मंगलसूत्र पहने एक पुरुष मॉडल के बाहों में है। अब इसी विज्ञापन को लेकर सोशल मीडिया पर खूब हल्ला मच रहा है। इतना ही नहीं पिछले 2 दिनों से लगातार सब्यसाची मुखर्जी को सोशल मीडिया पर ट्रोल किया जा रहा है। अगर आप भी जानना चाहते हैं सब्यसाची मुखर्जी के घर पहुंचे लीगल नोटिस के बारे में तो इस वीडियो को अंत तक जरूर देखें।

यह भी पढ़े: Arthur Road Jail से बाहर आए Shahrukh के बेटे Aryan Khan, साथ नजर आए उनके Bodyguard

ताज़ा ख़बरें