Amitabh Bachchan ने अपनी फिल्म Do Aur Do Paanch से जुड़ा एक मजेदार किस्सा बताया

अमिताभ बच्चन ने अपनी एक अनदेखी तस्वीर साझा कर फिल्म दो और दो पांच से जुड़ा एक मजेदार किस्सा बताया है

Amitabh Bachchan-Do Aur Do Paanch: बॉलीवुड के मेगास्टार अमिताभ बच्चन सोशल मीडिया पर अपने फैंस से काफी रूबरू होते रहते है। वे अपने सोशल मीडिया हैंडल पर अपनी फिल्मों, कविताओं और मजेदार किस्सों को अक्सर साझा करते रहते हैं। इसी बीच अभिनेता ने आज अपनी एक फिल्म को लेकर काफी मजेदार किस्सा साझा किया है। उन्होंने अपनी फिल्म ‘दो और दो पांच’ को लेकर एक मजेदार किस्सा साझा किया है।

अमिताभ बच्चन ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम हैंडल से इस फिल्म के सेट से एक तस्वीर साझा करते हुए लिखा कि, ‘’फिल्म दो और दो पांच के 43 साल.. कितना मजा आया इस फिल्म में.. बेल बॉटम्स और सब!!! …. अरे उन दिनों बेल बॉटम बहुत लुभावना था.. एक दिन थिएटर में फिल्म देखने गया, और एक चूहा मेरी पैंट में चढ़ गया..वो तो भला हुआ कि मैेन बेल बॉटम पहना हुआ था।’’ इस पोस्ट को फैंस भी काफी पसंद कर रहे हैं।”

इस पोस्ट पर प्रतिक्रिया देते हुए एक फैन ने कमेंट करते हुए लिखा कि, ‘’अजीब बात है सर… अब टिकटों की कीमत 100 गुना हो गई है लेकिन चूहे…वे अभी भी मौजूद हैं।’’ वहीं एक दूसरे यूजर ने भी मजेदार कमेंट करते हुए लिखा कि, ‘’आप अब नहीं पहंते बेलबॉटम।’’ इसके अलावा एक और यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा कि, ‘’क्या यह सच है सर।’’

बता दें कि, अमिताभ द्वारा साझा की गई यह तस्वीर उनकी फिल्म ‘दो और दो पांच’ के सेट से है। यह फिल्म साल 1980 में रिलीज हुई थी। इस फिल्म में अमिताभ बच्चन, शशि कपूर, हेमा मालिनी और परवीन बॉबी मुख्य भूमिकाओं में थे। इसके अलावा कादर खान, श्रीराम लागू और ओम प्रकाश अहम भूमिकाओं में थे। इस फिल्म को राकेश कुमार द्वारा निर्देशित किया गया था। इस फिल्म को साउथ के प्रोड्यूसर सैंडो एम. एम. ए. चिन्नप्पा थेवर ने प्रोड्यूस किया था। यह एक कॉमे़डी एक्शन फिल्म थी। इस फिल्म में शशि कपूर और अमिताभ बच्चन की जोड़ी ने दर्शकों को काफी हंसाया था। यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर हिट रही थी।

वर्कफ्रंट की बात करे तो अमिताभ हाल ही में सूरज बड़जात्या की फिल्म ‘ऊंचाई’ में नजर आए थे। वे प्रभास की फिल्म ‘प्रोजेक्ट के’, ‘गणपत’ और ‘बटरफ्लाई’ में नजर आयेंगे।

ये भी पढ़ें: Amitabh Bachchan ने साझा की अपनी एक अनदेखी तस्वीर, बोले लोग मुझे ‘ऊंट’ बुलाया करते थे

ताज़ा ख़बरें