Saif Ali Khan की वेब सीरीज ‘Tandav’ पर विवाद, दर्ज हुआ FIR, सरकार ने मांगा जवाब

सैफ अली खान की अमेजन प्राइम वीडियो (Amazon prime video) पर रिलीज हुए वेब सीरीज ‘तांडव’ (Tandav) को लेकर विवाद शुरू हो गया है। आपको बता दे, इस वेब सीरीज में कुछ कंटेंट को लेकर लोगों ने आपत्ति व्यक्त की है।

Saif Ali Khan Tandav Controversy: बॉलीवुड के नवाब सैफ अली खान की अमेजन प्राइम वीडियो (Amazon prime video) पर रिलीज हुए वेब सीरीज ‘तांडव’ (Tandav) को लेकर विवाद शुरू हो गया है। आपको बता दे, इस वेब सीरीज में कुछ कंटेंट को लेकर लोगों ने आपत्ति व्यक्त की है। कई बीजेपी नेता समेत संगठनों की ओर से वेब सीरीज पर बैन लगाने की मांग की गई है। वहीं सोशल मीडिया पर भी लोगों का गुस्सा साफ नजर आ रहा है। वेब सीरीज को लेकर बढ़ते विवाद पर अब सूचना प्रसारण मंत्रालय भी हरकत में आ गया है। सूचना प्रसारण मंत्रालय ने अमेजन प्राइम वीडियो के अधिकारियों को तलब किया है।

इसी के साथ ही सूचना प्रसारण मंत्रालय की ओर से अमेजन प्राइम वीडियो (Amazon prime video) से सोमवार तक जवाब देने की बात कही गई है। वहीं दूसरी तरफ लोगों का विरोध बढ़ता देख महाराष्ट्र सरकार ने सैफ अली खान (Saif Ali Khan) और करीना कपूर के घर की सुरक्षा बढ़ा दी है और घर के बाहर पुलिस पार्टी लगा दी गई है।

ये भी पढ़े: Sonu Sood Video Song: सोनू सूद का नया गाना ‘पागल नहीं होना’ हुआ रिलीज, देखे वायरल वीडियो

Saif Ali Khan Tandav Controversy

अमेजन प्राइम वीडियो वेब सीरीज ‘तांडव’ को लेकर ये आरोप लगाया गया है कि इसमें हिंदू देवी-देवताओं का उपहास किया गया है। रविवार को बीजेपी सांसद मनोज कोटक ने वेब सीरीज पर कटाक्ष करते हुए कहा कि उन्होंने सूचना एवं प्रसारण मंत्री प्रकाश जावड़ेकर को पत्र लिखकर ऐमजॉन प्राइम वीडियो की वेब सीरीज ‘तांडव’ पर रोक लगाने का अनुरोध किया।

बताया जा रहा है कि ‘तांडव’ वेब सीरीज को रिलीज कराने वाले ओटीटी प्लेटफॉर्म अमेज़न प्राइम वीडियो की ओरिजनल कंटेंट हेड इंडिया अपर्णा पुरोहित, वेब सीरीज़ के डायरेक्टर अली अब्बास जफर, प्रोड्यूसर हिमांशु कृष्णा मेहरा और राइटर गौरव सोलंकी के खिलाफ नामजद और एक अन्य अज्ञात समेत 5 लोगों के खिलाफ लखनऊ के हजरतगंज थाने में मामला दर्ज कराया गया है।

ताज़ा ख़बरें