Akshay Kumar अब अपनी अगली फिल्म से दर्शकों को देंगे Sex Education, कहा – यह जरूरी टॉपिक हैं..’

Akshay Kumar Next Film : आने वाले दिनों में अक्षय कुमार कई फिल्मों से दर्शकों को एंटरटेन करते हुए नजर आने वाले हैं। ऐसे में अब अक्षय कुमार की पाइप लाइन में एक और फिल्म जुड़ गई है और इस बात की जानकारी अक्षय कुमार ने दिया हैं। पढ़ें पूरी खबर।

Akshay Kumar Next Film : बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार (Akshay Kumar) ने अपने फिल्मी करियर में इंडस्ट्री को कई बेहतरीन फिल्में दी है। उन्होंने रोमांटिक से लेकर कॉमेडी, एक्शन, सामाजिक मुद्दों पर कई फिल्में बनाई है और दर्शकों को इंटरटेन किया है। यही नहीं बल्कि उनकी फिल्में अक्सर बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट साबित होती है और धुआंधार कमाई करती है। लेकिन अब अक्षय कुमार ऐसे मुद्दे पर फिल्म बनाने जा रहे हैं, जिसके बारे में बात करने से हर कोई काफी कतराता है। आइए जानते हैं कि अक्षय कुमार अब किस टॉपिक पर फिल्म बनाएंगे।

हाल ही में बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार (Akshay Kumar) ने सऊदी अरब में हुए रेड सी फिल्म फेस्टिवल में शिरकत की। इस दौरान यहां अक्षय कुमार कई बातें बताते नजर आए, लेकिन एक्टर ने इस दौरान इस बात का भी खुलासा किया कि वह अब सेक्स एजुकेशन के टॉपिक पर अपनी नेक्स्ट फिल्म बनाने जा रहे हैं। अपनी फिल्म के बारे में बात करते हुए उन्होंने कहा कि, ‘यह बेहद ही महत्वपूर्ण टॉपिक है। हम स्कूल में हर तरह के सब्जेक्ट पढ़ते हैं और सेक्स एजुकेशन एक ऐसा टॉपिक है जो कि मैं चाहता हूं कि यह दुनिया के सभी स्कूलों में पढ़ाया जाना चाहिए। यह मेरी बेहतरीन फिल्मों में से एक होगी।’ अक्षय कुमार के इस ऐलान के बाद उनके फैंस इस फिल्म के अपडेट को लेकर एक्साइटेड नजर आ रहे हैं।

रिपोर्ट्स की माने तो अक्षय कुमार की सेक्स एजुकेशन पर आधारित फिल्म अगले साल अप्रैल मई तक रिलीज हो जाएगी। वर्कफ्रंट की बात करें तो इस साल अक्षय कुमार ने पांच फिल्मों बच्चन पांडे, सम्राट पृथ्वीराज, रक्षाबंधन, कठपुतली और रामसेतु से दर्शकों को एंटरटेन किया। मगर यह फिल्में बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाई। वही अक्षय कुमार आने वाले दिनों में अपनी अपकमिंग फिल्म सेल्फी, गोरखा, ओएमजी 2, कैप्सूल गिल, सोरारई पोटरु रीमेक से फिर दर्शकों को एंटरटेन करेंगे। इसके अलावा अक्षय कुमार सेक्स एजुकेशन पर आधारित फिल्म में भी नजर आने वाले हैं।

यह भी पढ़ें : VIDEO: जानिए Pratik Sehajpal ने OTT प्लेटफार्म के बारे में क्या कहा?

ताज़ा ख़बरें