Anil Kapoor ने सिंगर Lata Mangeshkar को किया याद, वीडियो शेयर कर दी श्रद्धांजलि

Anil Kapoor Remembers Lata Mangeshkar : बॉलीवुड एक्टर अनिल कपूर ने दिग्गज गायिका को श्रद्धांजलि दिया और सोशल मीडिया पर उनका एक वॉइस नोट्स शेयर किया। पढ़ें पूरी खबर।

Anil Kapoor Remembers Lata Mangeshkar : स्वर्गीय स्वर कोकिला लता मंगेशकर (Lata Mangeshkar) भले ही आज इस दुनिया में ना हो मगर लोगों के दिलों में वह अब भी ज़िंदा हैं। ऐसे में आज लता मंगेशकर की 93 वीं वर्षगांठ पर, बॉलीवुड एक्टर अनिल कपूर (Anil Kapoor) ने दिग्गज गायिका को श्रद्धांजलि दिया और सोशल मीडिया पर उनका एक वॉइस नोट्स शेयर किया। उन्होंने ऑडियो मेसेज के साथ एक दिल को छू लेने वाला नोट भी शेयर किया  हैं, जो हमें इस महान कलाकार की अनुपस्थिति और उनकी मंत्रमुग्ध कर देने वाली आवाज का एहसास कराने के लिए काफी है। लता मंगेशकर का इसी साल फरवरी में निधन हुआ था।

जुगजुग जीयो एक्टर अनिल कपूर (Anil Kapoor) ने वॉयस नोट को अपनी सबसे हसीन यादों में से एक कहा हैं। अनिल कपूर ने उन्हें समर्पित एक वॉयस नोट अपने सोशल मीडिया पर शेयर कर उन्हें याद किया है। उस वॉयस नोट में, वह कहती है, “मुझे बहुत अच्छा लगता है आपका काम, जिसमे भी आपने काम किया है मैंने वो सब फिल्म में देखी है।” उन्होंने आगे कहा, “आपकी एक्टिंग अच्छी लगी है, भगवान करे आप ऐसे ही रहे और आप पर ईश्वर की बहुत ही कृपा रहे, आप खुश रहे, सुखी रहे और , बस यहीं मेरी शुभकामनाय।”

इस पोस्ट को शेयर करते हुए उन्होंने कैप्शन दिया, “लता (Lata Mangeshkar) जी की जयंती पर बस यही चाहता हूं कि दुनिया वो आवाज सुने जो मेरी सबसे क़ीमती चीज़ों में से एक है.. वह न केवल सबसे महान गायिका थीं, बल्कि विचारशील, उत्साहजनक और देखभाल करने वाली भी थीं … अच्छे इंसान और महान लोग को कभी नहीं भूलते।… ” लता मंगेशकर को “मेलोडी की रानी” के रूप में जाना जाता है। सिंगिंग में उनके असाधारण योगदान के लिए उन्हें दादा साहब फाल्के पुरस्कार और भारत रत्न से सम्मानित किया जा चुका है। उनका नाम 1948 और 1987 के बीच सबसे अधिक रिकॉर्ड किए गए कलाकार के रूप में गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड में भी शामिल हुआ। 92 वर्ष की आयु में उनकी मृत्यु हुई, जिससे उनका अंतिम रिकॉर्ड किया गया गीत “सौगंध मुझे इस मिट्टी की” बना जिसने भारतीय सेना को उनकी बहादुरी के लिए ट्रिब्यूट दिया। सिंगर लता जी ने अनिल कपूर के कई गाने जैसे नैना ये बरसे, साथ जियेंगे, खत लिखना है पर सोचती हूं और अन्य को आवाज दी थी।

यह भी पढ़ें : छोटे भाईजान के नाम से मशहूर Abdu Rozik अपने क्यूटनेस से Bigg Boss 16 में मचाएंगे धमाल, जानें उनकी नेट वर्थ

ताज़ा ख़बरें